अलवर:राजकीय कला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना,11 विधानसभा सीटों पर 2710 मतदान केंद्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1976503

अलवर:राजकीय कला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना,11 विधानसभा सीटों पर 2710 मतदान केंद्र

राजस्थान न्यूज: जिला निर्वाचन विभाग ने विधानसभा चुनाव के लिए करीब 3300 वाहनों का अधिग्रहण किया है. पोलिंग पार्टियों के लिए 1100 वाहन अधिग्रहणकिए गए हैं जिनमें बड़ी बस, मिनी बस ,अलवर वाहनी शामिल है.

अलवर:राजकीय कला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना,11 विधानसभा सीटों पर 2710 मतदान केंद्र

अलवर न्यूज: अलवर जिले की 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद बंद कर ली हैं .आज राजकीय कला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई. रवाना करने से पहले उन्हें अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.जिससे उनके सामने कोई परेशानी ना हो. अलवर के 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 2710 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ,जिन पर 27 लाख 41,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कला कॉलेज से आज भारी पुलिस के साथ मतदान पार्टियों को रवाना किया गया  और सबसे बड़ी बात यह है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए अलवर की सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए पैरा मिलिट्री फोर्सेज की 50 कंपनियां तैनात की गई है.जो संवेदनशील और अति संवेदन शील बूथों पर विशेष निगरानी रखेंगे.

सभी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग ऑब्जर्वर आए हुए हैं जो इन पर विशेष निगरानी रखे हुए हैं. बूथों से लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. इन चुनाव में करीब 11000 से अधिक कर्मचारी का स्टाफ लगाया गया है और 20 फ़ीसदी कर्मचारी आरक्षित पोलिंग पार्टी में रखे गए हैं. जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां निर्वाचन विभाग ने अवकाश घोषित किया है.

इधर,जिला प्रशासन के निर्देश पर होटल और धर्मशालाओं में ठहरे बाहर के नेताओं को अलवर जिला छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं ,जिससे मतदान किसी भी तरह प्रभावित न हो . हरियाणा से लगती राजस्थान की सीमा को पूरी तरह चाक चौबंद किया गया है जिससे बाहरी असामाजिक तत्व राजस्थान में प्रवेश न करें, इसके लिए विशेष चेक पोस्ट बनाई गई है. इन चेक पोस्ट पर पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अलावा राजस्थान पुलिस के सशस्त्र जवान भी मौजूद रहेंगे.

जिला निर्वाचन विभाग ने विधानसभा चुनाव के लिए करीब 3300 वाहनों का अधिग्रहण किया है. पोलिंग पार्टियों के लिए 1100 वाहन अधिग्रहणकिए गए हैं जिनमें बड़ी बस, मिनी बस ,अलवर वाहनी शामिल है.

जानकारी के अनुसार अलवर की सभी विधानसभा सीटों के लिए 2710 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं ,जिनमें तिजारा में 260,किशनगढ़ बास में 252 ,मुंडावर में 237 ,बहरोड में 227, बानसूर में 245 ,थानागाजी में 230, अलवर ग्रामीण में 255 ,अलवर शहर में 223 ,रामगढ़ में 280, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ में 269 एवं कठूमर में 232 बूथ बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Trending news