Hanuman Beniwal: महाकुंभ मेले में 19 जनवरी को लगी आग पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा है. उन्होंने केंद्र सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में लिखा है, "जहां- जहां पैर पड़े भजन के, वहां -वहां बंटाधार." इस बयान पर यूजर्स की ओर से आपत्ति जताई जा रही है.
यह पहली बार नहीं है जब हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल शर्मा पर इस तरह तंज कसा हो. पिछले महीने जयपुर अग्निकांड के दौरान भी उन्होंने ऐसी ही बात कही थी. नागौर सांसद ने कहा था कि भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ हैं. आगे पता नहीं क्या होगा, लेकिन यह तय है कि इस बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
प्रयागराज महाकुंभ में हादसे पर हनुमान बेनीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में कई शिविरों में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि यह घटना संयोग या दुर्योग हो सकती है, लेकिन उन्होंने पहले ही कहा था कि भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ हैं, तो उत्तरप्रदेश के लिए कैसे शुभ हो सकते हैं?
बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हादसे में जांच की मांग की है और कहा है कि कुंभ क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है ताकि इस घटना के कारणों का पता लगाया जा सके.
आरएलपी संयोजक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों को महाकुंभ में हुए अग्निकांड के बाद फेल बताया है. उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा है, ऐसे में इस तरह का अग्निकांड सुरक्षा से जुड़े उन तमाम दावों को फेल साबित कर रहा है जो कुंभ को लेकर यूपी के सीएम, मंत्रियों और भाजपा के नेताओं ने किए थे.
उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड पर भी उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भजनलाल शर्मा राजस्थान के लिए अशुभ हैं. उन्होंने आगे कहा कि आगे पता नहीं क्या-क्या होगा, इस राजस्थान को ईश्वर ही बचाए.