Bhilwara News: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में आज जहाजपुर बस स्टैंड पर एक विशाल त्रिशूल दीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें तहसील भर से सैकडो स्वयंसेवक त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम मे पहुचे और बजरंग दल की त्रिशूल दीक्षा ली.
वहीं त्रिशूल दीक्षा के बाद बस स्टेण्डे पर एक सौर्य सभा आयोजित हुई जिसको बजरंग दल प्रखंड संयोजक योगेश रेनवाल, चितौड़ प्रान्त सहमंत्री युधिष्ठिर हाडा सहित कही लोगो ने शोर्य सभा को सम्बोधित किया|
वहीं बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर मे शौर्य यात्रा निकाल जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए कीर समाज धर्मशाला में सौर्य सभा का समापन हुआ|शौर्य यात्रा के दौरान नगर मे सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात किया|पुलिस की हर गतिविधि पर पेनी नजर बनी रही चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे|बाद कर समाज धर्मशाला में सभी स्वयंसेवक का सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ.
वहीं इस दौरान उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक थाना अधिकारी सुनील कुमार ताडा सहित कही अधिकारी मौजूद रहे.