Jodhpur News: भाजपा में कार्यकर्ताओं का होता है सम्मान, अरुण चतुर्वेदी ने पार्टी के लिए कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609257

Jodhpur News: भाजपा में कार्यकर्ताओं का होता है सम्मान, अरुण चतुर्वेदी ने पार्टी के लिए कह दी ये बड़ी बात

Jodhpur News: जोधपुर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी जोधपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से एजुकेशन सिस्टम और कई मद्दों को लेकर बात की है.

Jodhpur News: भाजपा में कार्यकर्ताओं का होता है सम्मान, अरुण चतुर्वेदी ने पार्टी के लिए कह दी ये बड़ी बात
Jodhpur News: जोधपुर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी जोधपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से एजुकेशन सिस्टम और कई मद्दों को लेकर बात की है.  एजुकेशन सिस्टम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमेशा सरकारों ने भी इस बात को जरूर समझा कि देश में आजादी के समय लॉर्ड मैकाले की जो शिक्षा पद्धति थी ,वह देश में केवल बाबू पैदा करने का काम करती है.
 
अपने स्वयं के कहीं को कोसागर के आधार पर अपने खुद का काम नहीं कर सके. अलग-अलग समय पर सरकारों कमीशन बनाएं. उनकी रिपोर्ट आई, लेकिन लागू करने के स्थान पर उसको डस्टबिन मे डाल दिया. उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की. क्योंकि पिछली सरकारों के दबाव में कहीं ना कहीं अंग्रेज तो चले गए, लेकिन अंग्रेजी नहीं. मोदी जी ने आने के बाद एक देश एक शिक्षा नीति ऐसे करते हुए सब चीजों को बनाया. अभी जो नई शिक्षा नीति आई है, उसमें पूरी तरीके से तीन चीजों पर ध्यान दिया गया.
 
कहीं ना कहीं स्वराज रोजगार को जोड़कर के कैसे उसे व्यक्ति को आत्मनिर्भर बन सके, इसके ऊपर काम किया. अब डिग्री के ऊपर उपलब्धता नहीं है. हमने बार-बार कहा था और एक नारा चला करता था डी लिंक दी डिग्री विद द जोब और किसी भी व्यक्ति की जो प्राइमरी एजुकेशन है. उसकी मातृभाषा में होनी चाहिए, जो अच्छा अभ्यास कर सकता है. मुझे लगता है शिक्षा नीति के माध्यम से जहां हम अपने उसे व्यक्ति की योग्यता का उपयोग करेंगे.
वहीं केवल हर व्यक्ति डिग्री के तरफ नहीं जाएगा. क्योंकि अपनी योग्यता के हिसाब से अपने कौशल को तय कर सकेगा.
 
अब बड़े स्तर पर संगठन में हलचल की स्थिति नजर आ रही है. इसको लेकर के उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी अकेली एक ऐसी पार्टी, जिसका नियमित चुनाव होता है. हम बूथ से लेकर के राष्ट्रीय स्तर तक का चुनाव करते हैं. हमारे यहां अब तक लगभग 52000 बूथ है और 52000 बूतो में से 48000 बूथो के चुनाव हो चुके हैं. अभी मंडलों का गठन का काम चल रहा है. 1147 के आसपास मंडल है और 1147 में से 800 मंडलों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.
 
इसी प्रकार जिला अध्यक्ष का चुनाव और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. उन्होंने यह कहा कि 15 फरवरी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी हो जाएगा. हम धीरे-धीरे चलते हुए बदलाव पार्टी में कर रहे हैं. कहीं और बदलाव होता है तो भूचाल आ जाता है. लेकिन हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं है. अगर उनके यहां बदलाव होता है तो उनके पिता का बेटा ही उस का स्थान लेगा. लेकिन हमारी पार्टी में ऐसा नहीं है. कोई भी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है, कोई भी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है.
 
मैंने पहले ही कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में एक साधारण सा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है. मुख्यमंत्री बन सकता है. भारतीय जनता पार्टी में किसी के पेट से प्रधानमंत्री जन्म नहीं लेना पड़ता है. इस पार्टी में पार्टी का कार्यकर्ता ही प्रधानमंत्री बन सकता है और सबके बीच में से कोई भी बन सकता है.
 
वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संगठन शब्द है यह बात की आश्चर्य होता है उसमें संगठन नाम की चीज कहां है. मुझे तो नजर नहीं आता. आपने देखा होगा कि एक पिता उसका पुत्र उसकी पुत्री आएगी और गलती से भी कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाता है तो इसकी बागडोर भी उन्हीं के हाथों में रहती है.

Trending news