Kota News: कोटा शहर पुलिस ने 36 घंटे के दरम्यान निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को सवाई माधोपुर से डिटेन कर लिया है.
Trending Photos
Kota News: कोटा शहर पुलिस ने 36 घंटे के दरम्यान निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को सवाई माधोपुर से डिटेन कर लिया है. 17 जनवरी देर रात को पुरानी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई के चलते लोकश राठौर निवासी चंबल कालौनी की निर्मम हत्या कर दी थी.
कोटा शहर एसपी अमृता दुहन ने बताया कि 17 जनवरी देर रात को चम्बल कालौनी के पीछे तेज धारदार हथियार से तीन अपराधियों ने मिलकर लोकेश राठौर की हत्या कर दी थी. पुलिस के लिए चुनौती बनी इस हत्या के खुलासे को लेकर एसपी अमृता दुहन के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया.
टीम में शामिल अधिकारियों ने बेहतर सामंजस्य व फील्ड इंटेलिजेंस तथा आम सूचना के आधार पर 36 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के मन में लोकेश की हत्या करते समय जरा सी भी दया मन में नही आई. मृतक के शरीर पर हत्यारों ने 36 बार चाकू से वार किया था.
हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाश बिना नम्बर कर बाइक से फरार हो गए थे. हत्या के आरोपी असलम खान, शाहरुख उर्फ पप्पन व जितेन्द्र कुमार को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. उनको कोटा लाते समय उन्होने पेशाब जाने का बहाना कर भागने का प्रयास किया.
परन्तु पुलिस की मुस्तेदी से उनको मौके पर दबोच लिया गया. इस घटना में लोकश का मित्र फैजल भी घायल हुआ था, जिसका उपचार किया जा रहा है. तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई थानों में पुराने प्रकरण दर्ज है. 36 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करने पर टीम के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा.