Jaipur News: महिलाओं-बच्चों को साइबर खतरे से ऐसे किया जाएगा जागरूक, एक कॉल पर मांग सकेंगे हेल्प
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609367

Jaipur News: महिलाओं-बच्चों को साइबर खतरे से ऐसे किया जाएगा जागरूक, एक कॉल पर मांग सकेंगे हेल्प

Jaipur News: प्रदेश में साइबर हरैसमेंट, बुलिंग, महिलाओं और बच्चों को साइबर खतरों से जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. राजस्थान पुलिस के साथ एक निजी संस्था व्हाट नॉउ इसके लिए एमओयू करने जा रही है.

Jaipur News: महिलाओं-बच्चों को साइबर खतरे से ऐसे किया जाएगा जागरूक, एक कॉल पर मांग सकेंगे हेल्प

Jaipur News: प्रदेश में साइबर हरैसमेंट, बुलिंग, महिलाओं और बच्चों को साइबर खतरों से जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. राजस्थान पुलिस के साथ एक निजी संस्था व्हाट नॉउ इसके लिए एमओयू करने जा रही है. लोगों की शिकायत सुनने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है. इस हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने पर संस्था की ओर से तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

जयपुर में रविवार को व्हाट नॉउ संस्थान की ओर से स्टेटवाइड जागरूकता अभियान शुरू किया गया. अभियान के तहत हेल्पलाइन 91 9019115115 पर कॉल करने के बाद साइबर पीड़ितों के पास संस्था के प्रतिनिधि पहुंचेंगे. साइबर एब्यूज के खिलाफ सलाह और और रिसोर्स देंगे. इसके साथ ही समय पर कानूनी मदद भी उपलब्ध कराएंगे.

कानूनी सहायता व मदद के लिए, व्हाट नॉउ और एयूसीएल पीड़ितों को स्वस्थ करने वाले यूथ मेंटर मुहैया कराएंगे. साइबर क्राइम पुलिस टीम के साथ उनका सहयोग करेंगे. लीगल गाइडेंस और सपोर्ट प्रदान करेंगे तथा पूरे भारत के कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में व्यापक आउटरीच अवेयरनेस प्रोग्राम एवं सोशल कैम्पेन चलाएंगे.

इसके साथ-साथ वे राजस्थान के नागरिकों को संवेदनशील बनाने के लिए सेमिनार, सम्मेलन, पैनल डिस्कसन, यूथ आउटरीच प्रोग्राम, पैरेंट टीचर्स आउटरीच इनीशिएटिव के माध्यम से पैरेंट्स को सेंसटाइज करना, रोड शो, वॉकेथॉन, स्किट, कला प्रदर्शनी, डिबेट आदि आयोजित किए जाएंगे.

व्हाट नॉउ के को-फाउंडर अक्षत खेतान ने कहा- भारत डिजिटल रूप से ताकतवर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसलिए साइबरबुलिंग, साइबर क्राइम और साइबर हैरेसमेंट से रिस्क पैदा हो रहे हैं. इन मुद्दों को पॉलिसी मेकर, शिक्षकों, लॉ इंफोर्समेंट और आम जनता के ध्यान में लाया जाएगा. आईपीएस शांतनु कुमार ने कहा कि जनता को साइबर खतरों से आगाह किया जा रहा है. इसमें संस्था की मदद ली जाएगी. हमारा मकसद है कि इस साल तक प्रदेश को साइबर क्राइसिस से मुक्त कर दिया जाए.

Trending news