Ajmer News:आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अजमेर डिस्कॉम का घेराव कर सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट पर कहा कि अगर सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही तो फिर उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को अजमेर डिस्कॉम का घेराव करने पहुंचे और सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने सचिन पायलट पर भी बयान देते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही तो फिर उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए और युवाओं के साथ सड़कों पर लड़ने की आवश्यकता है ऐसे बयानबाजी करने से कुछ नहीं होने वाला.
ये भी पढ़ें: आंगन में लगे नीम के पेड़ से दातून तोड़ने चढ़ा 9 साल का बच्चा, गिरने से हुई मौत
हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आरएलपी पार्टी की तीनों विधायक और 11 जिलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता आज अजमेर पहुंचे बिजली सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार को घेरने जीवनी का प्रयास किया गया साथ ही सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया गया उन्होंने कहा कि पेपर लीक लगातार युवाओं के साथ कुठाराघात कर रहा है 35 लाख युवा अलग-अलग परीक्षाओं में पेपर लीक के कारण परेशान हो रहे हैं लेकिन सरकार इस विषय में कुछ नहीं कर रही उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच करने की मांग रखी और केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें: प्रभारी मंत्री BD कल्ला ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण,खाने और व्यवस्था की तारीफ की
उन्होंने कहा कि न तो राजस्थान सरकार युवाओं की सोच रही है और ना ही केंद्र सरकार ऐसे में जनता के पास अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही विकल्प है पार्टी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने का प्रयास कर रही है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके कि यह सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा पा रही है और ना ही महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा वहीं बिजली और पानी की समस्याएं लगातार विकराल रूप ले रही है इन सभी समस्याओं के साथ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर आज सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अजमेर डिस्कॉम का घेराव किया गया.