ब्यावर: शहर में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, ये लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439744

ब्यावर: शहर में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, ये लोग रहे मौजूद

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार ब्यावर उपखड़ स्थित समस्त न्यायिक और राजस्व न्यायालयों में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

लोक अदालत का आयोजन

Beawar: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार ब्यावर उपखड़ स्थित समस्त न्यायिक और राजस्व न्यायालयों में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान बैंच संखया एक में अपर जिला और सेशन न्यायाधीश संखया 3 ब्यावर डॉ. जितेन्द्र सांवरिया ने कुल 160 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामा के माध्यम से किया, जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 58 प्रकरणों में पीड़ितों के पक्ष में 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार रूपए के अवार्ड पारित किए.

इसी प्रकार बैंच संखया 2 में अतिरिक्त मुख्खय न्यायिक मजिस्ट्रेट संखया एक ब्यावर महावीरसिंह चारण और तहसीलदार मोहनसिंह राजावत द्वारा मजिस्ट्रेट स्तर के न्यायालयों में लंबित 438 प्रकरणों तथा राजस्व न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन और लंबित 2791 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया. 

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के आपसी राजीनामा के आधार पर निस्तारण में ब्यावर बार संघ अध्यक्ष अधिवक्ता हनुमान सिंह राठौड, सचिव जितेन्द्र सिंह पंवार, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह गोरा, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित सटाक, टीकमसिंह चौहान, एएस ऑबरोय, सिकंदर अली, एलके व्यास, माधवगोपाल गर्ग, प्रवीण जैन, बलवंतसिंह चौहान, जयप्रकाश जांगिड़, मुकेश दवे, एएस ओबरॉय, नोरत गोस्वामी, बालकिशन गोठवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, भरत साखला, सोहनलाल शर्मा, मोहम्ममद अशफाक, भूपेन्द्र सिंह तोमर, ऋषिराज सिंह, नरेन्द्र शर्मा, संजय नाहर, जसवंत तंवर, सुश्री संतोष अग्रवाल, शेलेन्द्र गण्डेर और अन्य समस्त अधिवक्तागण का विशेष योगदान रहा.

साथ ही आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष और अपर जिला और सेशन न्यायाधीश डॉ. जितेन्द्र सांवरिया ने विभिन्न बीमा कम्ंपनी, बैंक और वित्तिय संस्थाओं के अधिकारीगण और बार संघ के समस्त अधिवक्तागण और आमजन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया.

Reporter: Dilip Chouhan

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल

आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?

Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली

Trending news