Masuda: 66वीं जिला स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आगाज, 36 टीमें ले रही है भाग
Advertisement

Masuda: 66वीं जिला स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आगाज, 36 टीमें ले रही है भाग

Masuda, Ajmer News: अजमेर की मसूदा विधानसभा के बिजयनगर तहसील के ग्राम पंचायत सथाना में 66 वीं जिला स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आगाज खो खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष भंवरसिंह पलाड़ा व अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हेमंत स्वरूप माथुर ने किया.

66 वीं जिला स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता

Masuda, Ajmer News: अजमेर की मसूदा विधानसभा के बिजयनगर तहसील के ग्राम पंचायत सथाना में 66 वीं जिला स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खो खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष भंवरसिंह पलाड़ा व अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हेमंत स्वरूप माथुर उपस्थित रहें. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले ग्राम पंचायत सथाना की सरपंच न्यालीदेवी अशोक साहू सहित ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया साथ ही सरपंच व अतिथियों ने खिलाडियों का परिचय लिया. कार्यक्रम में सभी खिलाडियों को खेल को खेल की भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई गई.

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खो खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष भंवरसिंह पलाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि खो-खो प्रतियोगिता में खिलाडी अपना नाम रोशन करें आज का युग शिक्षा का युग है, अच्छी शिक्षा प्राप्त करें. शिक्षित होंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा और खेल को खेल की भावना के साथ खेले. जीतने वाले का भी नाम होता और हारने वाले का भी नाम होता है यह मत सोच लेना कि हार गया तो निराश हो जाऊं जीतने वाले से भी ज्यादा हारने वाला ताकतवर होता है.

जिले भर से 36 टीमें ले रही है भाग 

इस दौरान जिला खेल अधिकारी सुनील धाबाई, प्रधान मसूदा मीनू सुरेंद्रसिंह राठौड़, भिनाय प्रधान संपत राज लोढ़ा, ओम प्रकाश जैदिया, रामदयाल जाट, सरोज देवी, कुशालसिंह राठौड़, सुनील जैदिया, संजय सिंह, विष्णु चौधरी, धर्मी चंद प्रजापत, दातार सिंह नरूका, संजीव भटेवड़ा, दीपक जाट, शशि प्रकाश तिवारी, राम सिंह चौहान, रामसिंह राठौड़, देवा गुर्जर, सत्य प्रकाश वैष्णव, अंबालाल प्रजापत, रामप्रसाद साहू, युवराज सिंह राजपुरोहित, विश्व दीप सिंह राठौड़, कैलाश साहू, स्थानीय विद्यालय से प्रिंसिपल भरत सिंह चौहान, परणपाल सिंह राठौड़, सुनील शर्मा सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहें.

यह भी पढे़ं- 

Petrol-Diesel Price Rajasthan: पेट्रोल-डीजल की किमतों में हुआ बदलाव? जानें अपने शहर का भाव

लड़का बनकर लोगों के दिल धड़काती है राजस्थान की यह लड़की, वीडियोज मचाते हैं तहलका

 हेड कॉन्स्टेबल ने बूढ़ी अम्मा को मारी लात, खून खौला देंगी ये तस्वीरें, कहेंगे- जेल में डालो इसे

 

Trending news