Trending Photos
Ajmer Crime News: अजमेर में दिनदहाड़े मोबाइल स्नेचिंग की वारदात सामने आई है. मुंह पर स्कार्फ बांधे बाइक सवार युवक ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित युवती ने पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश भाग गया. घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़िता के पार्षद पिता की ओर से घटना की रिपोर्ट दी गई गई. अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश करने में जुटी है.
घटना अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र की है. ईसाई मोहल्ला के रहने वाले बिपिन बैसिल (52) ने रिपोर्ट देकर बताया कि 11 अक्टूबर की शाम करीब सवा चार बजे उनकी बेटी स्तुती शैरोना (21) पैदल जिम रही थी. इस दौरान भगवानगंज से पहले रेलवे कॉलोनी के रास्ते पर एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक मोबाइल छीन कर फरार हो गया.
जिम जा रही लड़की से मोबाइल छीनकर फरार
मोटरसाइकिल काली और लाल रंग की थी. युवक नकाब पोश था, जिसने नीले रंग के कपड़े से मुंह ढ़का था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई मनीराम को सौंपी है. पिता बैंसिल ने बताया कि बेटी जिम जा रही थी. घर से दो किलोमीटर दूर रामगंज में जिम है. रोजाना पैदल जाती है. घर से करीब 500 मीटर दूर वारदात अंजाम दी गई. अचानक यह वारदात हो गई. सूचना मिलने पर पहुंचे और आसपास पता किया.
ये भी पढ़ें- रणथम्भौर से नॉन ट्यूरिज्म 4 बाघ शिफ्ट होंगे, सरिस्का और मुकंदरा भेजने की तैयारी
सीसीटीवी में वारदात कैद
पास ही लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई. बेटी ने मोबाइल छीनने के बाद पीछा भी किया लेकिन वो हाथ नहीं आया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पिता ने बताया कि एक हफ्ते पहले ही नया मोबाइल 35 हजार का खरीदा था. बात करते हुए जिम जा रही थी. बेटी ग्रेजएट है. कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही है.
Reporter-Ashok Bhati