Ajmer: ब्यावर के जवाजा में बाड़िया नंगा स्कूल के क्लास रूम हुए जर्जर, बच्चों को खुले मैदान में बैठाकर करवाई जा रही पढ़ाई
Advertisement

Ajmer: ब्यावर के जवाजा में बाड़िया नंगा स्कूल के क्लास रूम हुए जर्जर, बच्चों को खुले मैदान में बैठाकर करवाई जा रही पढ़ाई

ब्यावर: राजस्थान के अजमेर के ब्यावर के जवाजा ब्लॉक की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाड़िया नंगा में बच्चे बाहर खुले मैदान बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं, विद्यालय के चार कमरे जर्जर हालात में हैं. दो पट्यिा टूट चुकी हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Ajmer: ब्यावर के जवाजा में बाड़िया नंगा स्कूल के क्लास रूम हुए जर्जर, बच्चों को खुले मैदान में बैठाकर करवाई जा रही पढ़ाई

ब्यावर:अजमेर के ब्यावर के जवाजा में शिक्षक मजबूरी में बच्चों को खुले मैदान में पढ़ा रहे हैं. चार बार लिखित में विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा है पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. अब बच्चे डर के साए में पढ़ने को मजबूर हैं. जगह-जगह से खिड़कियां टूट रही है,पट्यिा टूट चुकी है, प्लास्टर गिर रहा हैं. एसी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश सुयल ने इस बाबत राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई है. शिक्षा विभाग व जिला कलेक्टर अंशदीप को भी इस बारे में जानकारी दी है. कहा कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है पर सरकारी भवनों की मरमम्मत का काम नहीं करवा रही हैं. 

बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला देने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं सुविधा के अभाव के कारण देश का भविष्य खुले मैदान में पढ़ने को मजबूर हैं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाड़िया नंगा में ग्रामीणों ने स्कूल की मरमम्मत नहीं कराने पर शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है. अगर एक सप्ताह के भीतर काम शुरू नहीं किया गया तो हम स्कूल की तालाबंदी करेंगे. 

चेतावनी देने वालों में ओमप्रकाश गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, विक्रम सिंह भाटी, मंगलसिंह भाटी, धर्मेंद्रसिंह भाटी, पिंटू भाटी व पूनमसिंह भाटी आदि शामिल है. इस सदंर्भ में प्रधानाध्यापक बीना माथुर ने बताया कि हमें बहुत परेशानी हो रही है. स्कूल में केवल एक ही रूम ठीक स्थिति में है. उसमें कक्षा 7 और 8 शामिल बिठाकर पढ़ाते हैं. बाकी चार रूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, कक्षा 1 से 6 तक बच्चों को खुले मैदान में पढ़ाने को मजबूर हैं.

बरसात के समय जब कार्यालय में बैठते हैं तो परेशानी होती है चारों तरफ पानी टपकता है, स्कूल के कमरे करीब 40 साल पुराने हैं। तब से अब तक कोई सुध नहीं ली गई. ऐसे क्षतिग्रस्त भवन में कभी भी हादसा हो सकता है.

Reporter- Dilip Chouhan

ये भी पढ़ें- Raju thehat murder : कौन है रोहित गोदारा जिसने राजू ठेहट की हत्या की, 150 बदमाशों की गैंग संभालता है, लॉरेंस का है खास आदमी​

 

Trending news