तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा ब्यावर कोर्ट परिसर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Beawar: तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा ब्यावर कोर्ट परिसर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. ब्यावर उपखण्ड स्थित समस्त न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया.
बैंच संख्या में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 3 ब्यावर डॉ जीतेन्द्र सांवरिया ने कुल 171 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में किया. जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना के 59 प्रकरणों में पीड़ितों के पक्ष में 3 करोड़ 24 लाख रूपए के अवॉर्ड पारित किये तथा बैंच संख्या 2 में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 ब्यावर राजेश्वर विश्नोई व तहसीलदार मोहनसिंह राजावत द्वारा मजिस्ट्रेट स्तर के न्यायालयों में लंबित 910 प्रकरणों तथा राजस्व न्यायालयों में प्री.लिटिगेशन व लंबित 6004 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के आपसी राजीनामा के आधार पर निस्तारण में ब्यावर बार संघ अध्यक्ष अधिवक्ता हनुमान सिंह राठौड, सचिव जितेन्द्र सिंह पंवार, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह गोरा, ललित सटाक, सिकंदर अली, एल के व्यास, माधवगोपाल गर्ग, प्रवीण जैन, बलवंतसिंह चैहान, जयप्रकाश जांगिड़, टीकमसिंह चैहान, मुकेश दवे, बालकिशन गोठवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, भरत साखला, सोहनलाल शर्मा, मोहम्मद अशफाक, भुपेन्द्र सिंह तोमर, ऋषिराज सिंह, नरेन्द्र शर्मा, जसवंत तंवर, सुश्री संतोष अग्रवाल, शेलेन्द्र गण्डेर एवं अन्य समस्त अधिवक्तागण का विशेष योगदान रहा.
राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ जितेंद्र सांवरिया ने विभिन्न बीमा कम्पनी, बैंक तथा वित्तीय संस्थाओं के अधिकारीगण तथा बार संघ के समस्त अधिवक्तागण तथा आमजन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित