आरोपी राजेश माली फरारी के दौरान ब्यावर, सेंदड़ा, बर व आसपास की जगहों पर छुपता रहा.
Trending Photos
Beawar: सदर थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए पत्नी पर हमले के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया है. एसपी अजमेर के अनुसार आरोपी राजेश माली पुत्र नाथूराम माली निवासी बेरा गणेशपुरा कपूरडी रायपुर व उसकी पत्नी के मध्य काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है. पूर्व में आरोपी द्वारा अपनी सौतेली नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करने के संबंध में थाना ब्यावर सदर पर प्रकरण दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
जहां से राजेश जमानत पर चल रहा था. आरोपी राजेश ने अपनी पत्नी से द्वेषता के चलते मौका देखकर 12 अक्टूबर की रात्री के समय पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया जिससे पीड़िता बमुश्किल बची. इस दौरान पीड़िता का हाथ जल गया व आरोपी मौके से ही फरार हो गया. आरोपी राजेश माली फरारी के दौरान ब्यावर, सेंदड़ा, बर व आसपास की जगहों पर छुपता रहा.
पुलिस टीम को गुरुवार को सूचना मिली की आरोपी अभी जोधपुर के आसपास छुपा है जिस पर पुलिस थाना ब्यावर सदर की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम में सदर थानाधिकारी चैनाराम बेडा, चेतनसिंह, राजूराम चौधरी, बलवीरसिंह, मनोहरसिंह, राजकुमार तथा राजेन्द्रसिंह आदि शामिल थे.
Reporter- Dilip Chouhan
खबरें और भी हैं...
सचिन पायलट के चेहरे पर 2018 में कांग्रेस ने मांगे थे वोट, पायलट को ही साइड कर दिया - राकेश मीणा
उदयपुर के जंगल में नग्नावस्था में मिला कपल का शव, युवक का कटा मिला गुप्तांग
Rajasthan Weather Update: सर्दी ने दिखाने शुरू किए तीखे तेवर, यहां देखें कहां कितना गिरा तापमान