Ajmer News: अजमेर में 76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया. जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. उन्होंने संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करते हुए अजमेर की प्रगति और विकास में योगदान की सराहना की. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं.
Trending Photos
Rajasthan News: अजमेर में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. पुलिस लाइन में तीसरी बार गणतंत्र दिवस का मनाया गया. जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई. परेड के बाद राज्यपाल का संदेश पढ़ा गया और फिर स्वतंत्रता सेनानियों का मंत्री की ओर से सम्मान किया गया. लाइन में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गानों पर डांस कर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई.
मंत्री सुरेश रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. संविधान निर्माता और आजादी के नायकों का नमन करता हूं. संविधान का गला घोट कर आपातकाल में जेल भेजे गए क्रांतिकारियों का भी नमन करता हूं. यह दिन हम सभी भारतीयों के लिए गौरान्वित करता है.
उन्होंने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. 2 साल 11 महीने 18 दिन में यह संविधान तैयार हुआ. संविधान लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुनाव क्योंकि 1920 में इसी दिन भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी.
उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को बेवजह बदनाम किया जा रहा है. संविधान के दायरे में रहकर इन ताकतों का मुकाबला किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारा अजमेर पूरी दुनिया में विश्व के सभी धर्मालियों की आस्था में अपने आप को समेटे हुए हैं. अजमेर जिला विकास के निरंतर दौर में सबसे आगे रहा है. बजट में अजमेर को कई सौगातें प्राप्त हुई है.
ये भी पढ़ें- पोकरण के सत्यमेव जयते चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा लगाना भूला प्रशासन
Reported By- अभिजीत दवे