ब्यावर में पेयजल सप्लाई प्रभावित,बीजेपी पार्षद एकजुट, क्या बिना प्लानिंग के हो रहा काम?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1867642

ब्यावर में पेयजल सप्लाई प्रभावित,बीजेपी पार्षद एकजुट, क्या बिना प्लानिंग के हो रहा काम?

Ajmer News: अजमेर के ब्यावर में पेयजल व्यवस्था चौपट है, सीवरेज की समस्याओं को लेकर बीजेपी पार्षद एक जुट हो गए हैं, इस मामले को लेकर डीएम को ज्ञापन भी दिया गया है. बता दें कि कई दिनों से पेयजल की सप्लाई प्रभावित हो रही थी.

 

ब्यावर में पेयजल सप्लाई प्रभावित,बीजेपी पार्षद एकजुट, क्या बिना प्लानिंग के हो रहा काम?

Ajmer News: अजमेर के ब्यावर शहर में विगत दिनों से बिगड़ी पेयजल समस्या और सीवरेज लाइन से होने वाली समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.यहां पर पार्षदों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शहर की पेयजल समस्याओं से अवगत कराया.भाजपा पार्षदों ने बताया कि शहर में विगत लंबे समय से नियमित पेयजल सप्लाई नहीं होने के कारण शहरवासियों को पेयजल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

परेशानियों से अवगत कराया

पार्षदों ने बताया कि शहर में कम प्रेशर से सप्लाई होना,लिकेज के कारण गंदे पानी का वितरण,नई विकसित कालोनियों में पाइप लाइनों का अभाव सहित अन्य प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है.साथ ही शहर में डाली गई सीवरेज तथा गैस लाइनों के चलते खोदी गई सड़कों को अब तक दुरूस्त नहीं करवाने के कारण वाहन चालकों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया.

पार्षदों ने जिला कलेक्टर से शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की. इसके बाद पार्षदों ने उपखंड अधिकारी मृदूलसिंह से मुलाकात कर समस्याओं के संदर्भ में बताया. इस दौरान एसडीएम सिंह ने शीघ्र की समस्या समाधान का आश्वासन दिया.

ज्ञापन देने वालों में नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, उपसभापति रिखबचंद खटोड, हंसराज शर्मा, वेदराज भाटी, रेखा कुमावत, माया शंकर यादव, त्रिलोक शर्मा, अंगदराम अजमेरा, दस्रत कुमार, बीना झंवर, मुन्नी देवी, विष्णु हेडा, हरीश सांखला, कुलदीप बोहरा, हंसा कंवर राठौड, भूपेन्द्रजीत भोजक, ममता छत्रावत, गोपाल रावत, सुनिता भाटी, पिंटू रावत, सुनतिा भाटी, पिंटू रावत तथा अनिल चौधरी सहित अन्य शामिल थे.

Reporter- Dilip Chouhan

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: सनातन धर्म मामले में गजेंद्र सिंह का भाषण हुआ वायरल, ओवैसी ने मंत्री पर उठाए सवाल

 

Trending news