Ajmer: दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अजमेर एसपी चुनाराम ने अपने पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ आज फ्लैग मार्च निकाला है.
Trending Photos
Ajmer: दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अजमेर एसपी चुनाराम ने अपने पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ आज फ्लैग मार्च निकाला है. शहर के क्लॉक टावर थाने से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च बाजार के अलग-अलग स्थान और चौराहों से होते हुए गुजरा और आम जनता को इस दौरान जागरूक भी किया गया.
जिससे कि वह इस दीपावली के त्यौहार को हर्षोल्लास रूप से बना सकें और सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचते हैं, ऐसे में कई आपराधिक तत्व भी उन पर नजर रखते हैं.
यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन
इन सभी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से और आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा हो, इस उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया है, जहां पुलिस द्वारा आपराधिक तत्व के आरोपियों पर भी नजर रखी जा रही है. अन्य अपराधिक घटनाओं को लेकर जनता को जागरूक करने के साथ ही वह सुरक्षित रूप से अपना व्यापार करते हुए खरीदारी करें, इसकी भी अपील की गई है.
Reporter: Ashok Bhati
खबरें और भी हैं...
Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान
Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है