Delhi NCR Rain: गुरुवार को देर रात से जारी बारिश ने दिल्ली एनसीआर का मौसम साफ कर दिया है. साथ ही लोगों को कोहरे से राहत मिल गई है. IMD के मुताबिक बारिश के बाद दिल्ली का तापमान 11.6 डिग्री रहा.
Trending Photos
Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने एक और करवट ली और झमाझम बारिश देखने को मिली. जिस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे तब तक दिल्ली में बारिश हो रही थी. बारिश का यह दौर हल्का ही था लेकिन मौसम को बदलने के लिए काफी था. यह नए साल में दूसरी मर्तबा है जब बारिश ने दस्तक दी है. बुधवार रात से ही रुक-रुककर हो रही बारिश रही है. साथ ही बादल जबरदस्त तरीके से बादल भी गरज रहे हैं. बारिश के बाद दिल्ली का तापमान 11.2 डिग्री रहा.
मौसम विभाग ने हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जाहिर किया था. साथ ही कहा था कि कम से कम तापमान 10 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जाहिर की गई थी. साथ ही बुधवार को घने कोहरे क कारण IMD ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कई इलाकों में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऑरेंज अलर्ट खराब मौसम के लिए जारी किया जाता है, जिससे रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं.
#WATCH | Fresh spell of light rain lashes parts of the national capital
Visuals from Pandit Pant marg and Talkatora road pic.twitter.com/nkRXaqlyIo
— ANI (@ANI) January 15, 2025
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में कोहरे और बारिश का अलर्ट है. लखनऊ, कानपुर और प्रयागरात जैसे शहरों में सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहा. इसके अलावा राजस्थान में भी 'जाड़े' की गिरफ्त में है, साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी देखने को मिली है. राजधानी में हल्की बारिश के बाद सर्द हवाओं से प्रदेश ठंड बढ़ गई है. अगर बिहार की तरफ देखें तो बिहार की राजधानी पटना, दरभंगा और भागलपुर जैसे शहरों में कोहरा और ठंड का प्रकोप देखने को मिला.
आगे कैसा रहेगा मौसम? आगे के मौसम की बात करें तो शुक्रवार को सुबह के समय सुबह के समय ज्यादातर जगहों पर एक बार फिर धुंध दस्तक दे सकती है और कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. इसके अलावा कुछ इलाकों में मध्यम से ज्यादा कोहरा छाए रहने की संभावना जाहिर की गई. IMD के मुताबिक शुक्रवार यानी 17 जनवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम और रात में भी धुंध/हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. इस दौरान 17 जनवरी का तापमान कम से कम 8 डिग्री सेल्सियस और ज्यादा से ज्यादा 19 डिग्री रहने की संभावना है.