प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी... योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण
Advertisement
trendingNow12508496

प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी... योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण

Yogi Adityanath on PDA: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के पीडीए का भी नामकरण कर दिया है. अंबेडकरनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि PDA अब प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी हो गया है.

प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी... योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी प्रचार कर रहे हैं. रविवार को सीएम योगी अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा में पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए वो एक बार फिर अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने नए-नए नारों के बीच समाजवादी पार्टी के पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक का भी नामकरण कर दिया है. सीएम योगी ने PDA का नया नाम बताते हुए कहा कि PDA अब प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी हो गया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीडीए का नारा दिया था. पार्टी ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को सम्बोधित इस नारे का इस्तेमाल इस साल लोकसभा चुनाव में किया भी किया था. जिसमें उसने लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीट जीती थीं. 

'यहीं से निकले अतीक आहमद और खान मुबारक'

आदित्यनाथ ने आम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,'सपा पीडीए की बात करती है... लेकिन आपको बता दें कि उनका पीडीए क्या है. यह दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है. मैं आपको यह नई परिभाषा दे रहा हूं.' उन्होंने कहा कि किसी भी बड़े मुजरिम, माफिया या दंगाई को याद रखें वे सपा के ‘प्रोडक्शन हाउस’ से ही निकलें हैं. उन्होंने कहा कि माफिया अतीक अहमद, खान मुबारक भी इसी ‘प्रोडक्शन हाउस’ के हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, जब ‘डबल इंजन’ की सरकार बनी और उसने अपना असली चेहरा उन्हें दिखाया तो उनके "राम नाम सत्य" में देर नहीं हुई. 

'देख सपाई, बिटिया घबराई'

इस मौके पर सीएम योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर भी सपा पर हमले किये. उन्होंने कहा, 'देख सपाई, बिटिया घबराई.' अयोध्या और कन्नौज में कथित रेप और लखनऊ में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं का उदाहरण देते हुए योगी ने कहा,'सपा ने अयोध्या के बलात्कारी को क्लीन चिट देकर बचाने की कोशिश की और अन्य घटनाओं पर भी ऐसा ही किया.'

'महान हस्तियों का सम्मान करती है भाजपा'

सीएम योगी ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले कन्नौज गया था. वहां से हमारे मंत्री जी, जो विधायक हैं ने मुझे बताया कि कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर था. लेकिन जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो इसको नाम बदल दिया गया था. मैंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को संविधान दिया है और फिर से हमने मेडिकल कॉलेड का नाम भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर रखा. उन्होंने कहा कि भाजपा वंशवादी या जातिवादी राजनीति नहीं करती है बल्कि वह महान हस्तियों का सम्मान करती है. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जब केंद्र सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर रही थी तब समाजवादी पार्टी जिन्ना को याद कर रही थी.

Trending news