रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) नाम से ट्रेन चलाई हैं. इसके जरिए यात्री भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. यह ट्रेन दिल्ली से नेपाल (Nepal) के जनकपुर (Janakpur) तक जाएगी.
इस ट्रेन को खास तौर पर सजाया गया है. पूरी ट्रेन एयर कंडीशनर है. ट्रेन के इस सफर को रामायण यात्रा नाम दिया गया है. इस ट्रेन के यात्रियों के लिए मंदिर की भी व्यवस्था की गई है. कोच नंबर 6 में इस मंदिर का निर्माण किया गया है.
ट्रेन के इस मंदिर में यात्री भगवान राम की पूजा कर सकेंगे. दिल्ली से नेपाल की इस यात्रा में कुल 18 दिन लगेंगे. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या है.यहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा.
ट्रेन की यात्रा पर दिल्ली के सफदरजंग से शुरू होगी जो भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कराते हुए नेपाल के जनकपुर तक जाएगी. भारत गौरव ट्रेन कारपोरेट के साथ मिलकर चलाई जा रही है. इस ट्रेन में 14 कोच हैं.
हर कोच को खूबसूरती के साथ सजाया गया है. आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पैंट्री कार, सीसीटीवी, अनाउंसमेंट सिस्टम आदि मौजूद हैं. ट्रेन के हर कोच के बाहर विशेष पेंटिंग की गई है. जिसमें देश के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को भी दर्शाया गया है.
ट्रेन यात्रियों को लेकर अयोध्या, बक्सर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, श्रृंगेश्वर, चित्रकूट नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम समेत अन्य स्थलों से होकर गुजरेगी. ट्रेन की टिकट 62, 370 रुपये रखी गई है.
ट्रेनों के डिब्बों को भारत का गौरव के रूप में डिजाइन किया गया है, जो देश के विभिन्न पहलुओं जैसे स्मारकों, नृत्य, योग, लोक कला आदि को उजागर करता है. भारत गौरव ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य भारत की विविध संस्कृति और समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़