Ministry Of External Affairs Statement: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘जहां तक भारत का सवाल है, बांग्लादेश के लोगों के हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं. हम ढाका में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.’’
Trending Photos
MEA On Bangladesh Situation: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर मुहम्मद यूनुस के कार्यभार संभालने की संभावना और शपथ ग्रहण की खबरों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को वहां शांति और स्थिरता की पैरवी की है. भारत ने साफ तौर पर मजबूती से कहा कि उसके लिए बांग्लादेश के लोगों का हित सबसे महत्वपूर्ण है. विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था के जल्द बहाल होने की उम्मीद भी जताई.
हम जल्द से जल्द बांग्लादेश में शांति और स्थिरता की बहाली चाहते हैं- MEA
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘जहां तक भारत का सवाल है, बांग्लादेश के लोगों के हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं.’’भारत द्वारा बांग्लादेश में किए गए निवेश की स्थिति पर उन्होंने कहा, "हम ढाका में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे सामने एक उभरती हुई स्थिति है. बांग्लादेश के लोगों के एक करीबी दोस्त के रूप में, यह हमारी समझ है कि हम जल्द से जल्द देश में शांति और स्थिरता की बहाली चाहते हैं ताकि सामान्य जीवन शुरू हो सके....."
#WATCH | Delhi: On the situation of investments made in Bangladesh by India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We are engaged with authorities in Dhaka. We have an evolving situation before us. As a close friend of the people of Bangladesh, it is our understanding that we… pic.twitter.com/Vw9wp8RjUh
— ANI (@ANI) August 8, 2024
शेख हसीना भारत से कब और कहां जाएंगी? विदेश मंत्रालय ने क्या बताया
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत से कब और कहां जाएंगी से जुड़े सवाल पर रणधीर जायसवाल ने कहा, "उनकी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.’’बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के जान-माल और मंदिरों पर हमलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत स्थिति पर नजर रख रहा है. बांग्लादेश में भारतीय मिशन, वहां तैनात कर्मियों और वहां रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के संपर्क में है.
ये भी पढ़ें - Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बना रहा जमात-ए-इस्लामी क्या है? कट्टरपंथी ताकतों ने क्यों भड़काई हिंसा की आग
बांग्लादेश में अगले चुनाव तक मुहम्मद यूनुस के हाथ रहेगी सत्ता की डोर
बांग्लादेश में जब तक अगला आम चुनाव होने और निर्वाचित सरकार बनने तक मुहम्मद यूनुस ही अंतरिम सरकार का कामकाज देखते रहेंगे. प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास बंगभवन में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन अंतरिम सरकार को शपथ दिलाएंगे. बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने बुधवार को कहा था कि अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शायद गुरुवार देर शाम को आयोजित किया जाएगा. इसमें करीब 400 गणमान्य लोग मौजूद रह सकते हैं.