Ziaur Rahman Barq: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें यह नोटिस उनके नए घर के अवैध निर्माण को लेकर जारी किया गया है. इसके लिए बर्क को जुर्माना देना पड़ सकता है.
Trending Photos
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बताया जा रहा है कि सांसद बर्क को तहसील प्रशासन ने उनके निर्माणाधीन मकान के मामले नोटिस दिया है. आरोप है कि सपा सांसद जिराउर्रहमान नियमों के खिलाफ जाकर मकान बना रहे हैं. जियाउर्रहमान बर्क को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वैध नक्शा बिना दिखाए निर्माण नहीं कर सकते. इसके लिए उन्हें जुर्माना अदा करना होगा या फिर निर्माणाधीन इमारत को गिराया भी जा सकता है.
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का निर्माणाधीन मकान नख़ासा थाना इलाके के दीपा सराय में बन रहा है. डीएम राजेंद्र पेंसिया का कहना है कि विनियमित इलाके के नियमों का उल्लंघन कर सपा सांसद ने मकान का अवैध निर्माण नहीं रोका या जुर्माना नहीं भरते हैं तो मकान को सीज किया जा सकता है. साथ ही मकान को गिराए जाने की कार्रवाई भी की जा सती है. इस नोटिस का जवाब देने के लिए सांसद को 15 दिनों का समय दिया गया है. डीएम का कहना है कि यह नोटिस सिर्फ जियाउर्रहमान बर्क को ही नहीं बल्कि कुछ अन्य लोगों को भी जारी किया गया है.
यूपी में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चलेगा बुलडोजर? ..प्रशासन ने अवैध निर्माण को लेकर दिया नोटिस #Sambhal #ZiaurRahmanBarq #Bulldozer | #ZeeNews @theanupamajha pic.twitter.com/8Ag5xLWsx4
— Zee News (@ZeeNews) December 12, 2024
बता दें कि एक दिन पहले यानी बुधवार को जियाउर्रहमान के इलाके में बुलडोजर अपनी गूंज छोड़ चुका है. यहां एक बिजली के एक पोल को अवैध तरीके से कब्जाने पर बुलडोजर एक्शन भी लिया गया. जानकारी के मुताबिक नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय चौक पर मौजूद बिजली के एक खंबे को दुकान के अंदर अवैध रूप के कब्जा लिया था. जैसे ही प्रशासन को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने उसपर बुल्डोजर चलाकर कब्जे हटवा लिया.