अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की धूमधाम से शादी हो चुकी है. इस शादी से लेकर रिसेप्शन में कई फिल्म सितारों की धूम देखने को मिली. आलिया की तमाम दोस्त और स्टारकिड् भी पहुंचे. मगर 15 साल की एक बच्ची ने सबको फेल कर दिया. उनकी क्यूट अदाएं देख सब उनकी तारीफ करते दिखे. चलिए इस स्टारकिड से आपको मिलवाते हैं.
आलिया कश्यप की शादी में सारी लाइमलाइट चुराने वाली बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरहिट विलेन नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शूरा सिद्दीकी हैं. जो पिता के साथ आलिया कश्यप की शादी में पहुंची. दोनों ने साथ साथ पोज दिए और खूब सारी तस्वीरें दोनों की सोशल मीडिया पर देखने को मिली.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी के लुक की बात करें तो उन्होंने पिस्ता रंग का आउटफिट पहना. उनकी मुस्कान, उनके एक्सप्रेशंस और कॉन्फिडेंस देख फैंस का उन्होंने दिल जीत लिया. सब कहने लगे कि उन्होंने तो खुशी से लेकर सुहाना को फेल कर दिया. कुछ ने कहा कि वह पक्का एक्ट्रेस बनेंगी. कुछ ने तो सोनाक्षी से भी उनके लुक की तुलना कर दी.
नवाज के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. बेटी का नाम शूरा है और वह 15 साल की हैं. दिसंबर में ही उनका बर्थडे होता है. शूरा की मां आलिया सिद्दीकी है. वह अभी अपनी मां के साथ रहती हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी का लंबे समय तक झगड़ा रहा था. दोनों का मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया था. फिर मार्च 2024 में दोनों के सुलह की खबरें आईं. उन्होंने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बच्चों की वजह से दोनों ने फिर से साथ में रहने का फैसला किया है.
आलिया सिद्दीकी ने तब नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि एक्टर लापरवाह हैं और उन्होंने अपने मेल मैनेजर के साथ बेटी को अकेले भेज दिया था. खैर अब दोनों की पर्सनल लाइफ सुलझ गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़