नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 7 नक्सली, गृह मंत्री कर चुके हैं सफाए का ऐलान
Advertisement
trendingNow12555043

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 7 नक्सली, गृह मंत्री कर चुके हैं सफाए का ऐलान

Naxalites: अगस्त महीने के बाद से नक्सलियों के सफाए की मुहिम तेजी के साथ चल रही है. गुरुवार को सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर सुबह करीब 3 बजे हुआ था. 

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 7 नक्सली, गृह मंत्री कर चुके हैं सफाए का ऐलान

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. अधिकारियों के मुताबिक इलाके में अभी-भी तलाशी अभियान जारी है. इस संबंध में और जानकारी हासिल की जा रही है. 

अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के तीन बजे जब सुरक्षाबल के जवान इलाके में थे, तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गली बारी होती रही. अंत में जवानों ने 7 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया. 

उन्होंने बताया कि इस महीने की 10 तारीख को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से जिला रिजर्व बल ‘डीआरजी’, एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के संयुक्त दल को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था.

अमित शाह ने किया सफाए का ऐलान

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त महीने के आखिर में कहा था कि देश मार्च 2026 तक नक्सलियों से साफ हो जाएगा. शाह ने नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ समीक्षा बैठक की थी. गृह मंत्री के उसी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध खतरनाक मुहिम चला रही है. एक जानकारी मुताबिक गृह मंत्री के ऐलान के बाद से अब तक 96 एनकाउंटर हो चुके हैं. इनमें करीब 8.84 करोड़ रुपये के इनामी 207 नक्सलियों को पुलिस मौत के घाट उतार चुकी है.

(इनपुटःभाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news