US Attack Indian Students: . रणधीर जायसवाल ने कहा, शिकागो में भारतीय उच्चायोग को इस मामले की जानकारी है. केस भी रजिस्टर हो गया है. हम परिवारजनों के साथ संपर्क में है.
Trending Photos
अमेरिका में भारतीय छात्रों की हत्या और हमले मामले में भारत ने दुख जताया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, '5 भारतीय छात्र हैं जिनकी मौत हुई है. इनमें भारतीय मूल के छात्र भी शामिल हैं. 5 में से 2 भारत के नागरिक हैं और बाकी 3 भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं. विवेक सैनी की हत्या में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. दूसरे मामले में भी प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक कोई गड़बड़ी नहीं है, लेकिन हम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हम भारतीय नागरिकों के मामले में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं.'
'हत्याओं का आपस में कनेक्शन नहीं'
जायसवाल ने कहा कि इस तरह की घटना की मेडिकल रिपोर्ट आने में वक्त लगता है. तीनों मामलों की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. ना ही इनके बीच आपस में कोई कनेक्शन है. रणधीर जायसवाल ने कहा, शिकागो में भारतीय उच्चायोग को इस मामले की जानकारी है. केस भी रजिस्टर हो गया है. हम परिवारजनों के साथ संपर्क में है.
#WATCH | On Indian students death in US, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, " "There are 5 Indian students who have died...that also includes students from India diaspora, of this 5, 2 are India nationals and rest 3 are of Indian origin but US nationals...culprit behind Vivek… pic.twitter.com/cQwtCYdnb7
— ANI (@ANI) February 8, 2024
जायसवाल ने कहा कि इस तरह की घटना की मेडिकल रिपोर्ट आने में वक्त लगता है. तीनों मामलों की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. ना ही इनके बीच आपस में कोई कनेक्शन है. रणधीर जायसवाल ने कहा, शिकागो में भारतीय उच्चायोग को इस मामले की जानकारी है. केस भी रजिस्टर हो गया है. हम परिवारजनों के साथ संपर्क में है.
यूएस में भारतीय छात्रों पर बढ़े हमले
पिछले काफी समय से अमेरिका में भारतीय छात्रों पर एक के बाद एक हमले की परेशान करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. इंडियाना राज्य में स्थित नामी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा एक भारतीय छात्र मृत पाया गया है जबकि शिकागो शहर में आईटी की पढ़ाई कर रहे एक और भारतीय छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. रविवार से भारतीय छात्रों पर हमले की एक के बाद एक घटनाएं सामने आई हैं और अकेले 2024 में ही ऐसी छह घटना दर्ज की गई हैं.
यूनिवर्सिटी की स्वतंत्र समाचार एजेंसी द पर्ड्यू एक्स्पोनेंट के मुताबिक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा समीर कामथ (23) सोमवार को वारेन काउंटी में मृत पाया गया. एजेंसी ने वारेन काउंटी के कोरोनर जस्टिन ब्रमेट के हवाले से बताया कि कामथ का शव क्रोज ग्रोव में पाया गया. मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी एमहर्स्ट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद कामत ने 2021 में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में ए़डमिशन लिया. उसे 2025 में डॉक्टरेट की डिग्री मिलनी थी.
मारपीट का वीडियो वायरल
वहीं, एक अन्य घटना में अमेरिका के शिकागो शहर में आईटी की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली के साथ उसके घर के पास अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मार-पीट की. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में चार फरवरी की रात को तीन लोगों को सैयद मजाहिर अली का पीछा करते देखा गया. 'एक्स' पर पोस्ट एक अलग वीडियो में अली की नाक और चेहरे से खून निकलते हुए और उसके कपड़ों पर खून के धब्बे देखे जा सकते हैं.
करीब छह महीने पहले हैदराबाद से अमेरिका आए अली ने ‘एबीसी7 आईविटनेस न्यूज’ को बताया कि एक हमलावर ने उस पर बंदूक तानी थी. वीडियो फुटेज में अली रात को अपने घर की ओर पैदल जाते हुए देखा गया और उसके हाथ में एक पैकेट था,इस दौरान तीन पुरुष उसका पीछा कर रहे थे. अली ने कहा कि हमलावरों ने उसे आंख और नाक, पसलियों और कमर पर मुक्के मारे.
एबीसी7 की खबर में कहा गया है कि उसे एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया. 'एक्स' पर मिली जानकारी के अनुसार, अली इंडियाना वेस्लेयान यूनिवर्सिटी से आईटी में पोस्टग्रेजुएट कर रहा है. उसने कहा कि वह इस हमले को भुला नहीं पाएगा. उसने चैनल से कहा, 'अमेरिका मेरे सपनों का देश रहा है और मैं यहां अपने सपने पूरे करने और मास्टर्स की पढ़ाई करने के लिए आया हूं. इस घटना से मुझे सदमा लगा है.'
पहले भी सामने आईं घटनाएं
बीते हफ्ते ओहायो राज्य में लिंडनर स्कूल ऑफ बिजनेस का 19 साल का छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगर मृत पाया गया था. हालांकि, स्थानीय प्राधिकारियों ने किसी साजिश की आशंका से इनकार किया है. इंडियाना के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी का ही एक और भारतीय छात्र नील आचार्य 28 जनवरी को लापता होने के कुछ दिन बाद मृत पाया गया. इस घटना से कुछ दिन पहले ही जॉर्जिया के लिथोनिया शहर में एक नशेडी ने 25 वर्षीय भारतीय छात्र विवेक सैनी की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी थी. पिछले महीने इलिनॉय अर्बाना-शैंपेन विश्वविद्यालय में 18 वर्षीय अकुल बी. धवन मृत पाया गया था. उसमें हाइपोथर्मिया के लक्षण पाए गए थे.
(पीटीआई इनपुट के साथ)