ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाना चाहती थीं महुआ, डिलीवरी के बाद अचानक क्यों मांगने लगीं रिफंड?
Advertisement
trendingNow12605702

ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाना चाहती थीं महुआ, डिलीवरी के बाद अचानक क्यों मांगने लगीं रिफंड?

Mahua Moitra news: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने 1220 रुपये की आइसक्रीम खराब कंडीशन में मिलने पर स्विगी को फटकार लगाते हुए अपना पैसा रिफंड मांगा है.

ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाना चाहती थीं महुआ, डिलीवरी के बाद अचानक क्यों मांगने लगीं रिफंड?

Mahua Moitra slams Swiggy: ठंड के मौसम में आइसक्रीम खाने का मजा कुछ और होता है. मौसम कोई भी हो आइसक्रीम काउंटर पर भीड़ कभी कम नहीं होती. आइसक्रीम पार्लर जाना हो या ऑनलाइन मंगाना. इसके शौकीन मानते हैं कि इसके पोषक तत्व सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. कुछ ऐसी ही एक आइसक्रीम लवर सांसद का मन ठंड के इस सीजन में ठंडी ठंडी आइसक्रीम खाने के लिए मचल उठा तो उन्होंने मोबाइल उठाकर स्विगी पर आइसक्रीम ऑर्डर कर दी. डिलीवरी आने के बाद जब उन्होंने पैकेट खोला तो आइसक्रीम की हालत देखकर उनका माथा ठनक गया और उन्होंने कंपनी को फटकार लगाते हुए दो टूक अपना पैसा रिफंड मांग लिया. 

पिघली आइसक्रीम देख भड़कीं महुआ

दरअसल उनका मूड क्यों खराब हुआ? इसकी जानकारी उन्होंने खुद जनता जनार्दन को दी. सांसद महुआ मोइत्रा ने स्विगी को जमकर फटकार लगाई. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर स्विगी को आड़े हाथों लेते हुए महुआ मोइत्रा ने लिखा- 'महंगी आइसक्रीम ऑर्डर की थी लेकिन पिघली हुई डिलीवर की गई.'

ऐसे में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद मोइत्रा ने कंपनी को दो टूक कह दिया है कि या तो आइसक्रीम रिप्लेस करो या उनके पैसे वापस करो.

ये भी पढ़ें- लेडीज तो कभी ओल्ड नहीं होतीं... चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने क्यों कहा ऐसा, वायरल हो गया वीडियो 

कंपनी की सफाई

मामला देश की एक सांसद से जुड़ा था. ऐसे में स्विगी ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई. कंपनी ने कहा, हलो महुआ, ये जानकर दुख हुआ कि आपको ऑर्डर को लेकर किसी परेशानी का सामना करना पड़ा. कृपया अपना ऑर्डर नंबर शेयर कीजिए. हम जल्द मदद करेंगे. इस जवाब के आते ही मामला गर्मा गया. सोशल मीडिया पर इस एपिसोड को लेकर बहस चलने लगी. कई लोग जोमैटो और स्विगी के एक्सपीरियंस का दुखड़ा रोने लगे, तो कुछ लोग आइसक्रीम की कीमत से हैरान दिखे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news