MP Weather Update: एमपी में तेज ठंड का दौर हुआ शुरू, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
Advertisement

MP Weather Update: एमपी में तेज ठंड का दौर हुआ शुरू, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

दिवाली के जाते ही मध्यप्रधेश के मौसम ने बड़ी करवट ली है. प्रदेश के सभी जिलों में ठंड ने अच्छे से दस्तक दे दे ही. अधिकांश जिलों का तापमान तेजी से नीचे गिरा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.

MP Weather Update: एमपी में तेज ठंड का दौर हुआ शुरू, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update: दिवाली के जाते ही मध्यप्रधेश के मौसम ने बड़ी करवट ली है. प्रदेश के सभी जिलों में ठंड ने अच्छे से दस्तक दे दे ही. अधिकांश जिलों का तापमान तेजी से नीचे गिरा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा. इसके अलावा कहीं-कहीं बूंदाबांदी का दौर भी जारी है. 

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 32 जिलों में रिकॉर्ड तापमान के अनुसार 18 जिलों का न्यूनतम पारा 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया. वहीं अधिकतम तापमान में भी बड़ी गिरावट आई है.  सोमवार को 14 जिलों का अधिकतम तापमान गिरकर भी 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया.

जानिए किन जिलों में गिरा पारा
प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा. जहां 12.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जबकि  12.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राजगढ़ सबसे ठंडा जिला बना. ग्वालियर में 12.6, उज्जैन में 13.8, इंदौर में 17.4, जबलपुर में 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

अधिकतम तापमान कितना रहा?
वहीं अधिकतम तापमान की बात की जाए तो मंडला में 32.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. जबकि पाल जिले में 29.5, ग्वालियर में 28.7, इंदौर में 29.1 और जबलपुर में 29.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. हालांकि इन जिलों में ठंड का एहसास अब होने लगा है.

हल्की बारिश की संभावना 
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश में कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है. लेकिन 15 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में मौसम तंत्र सक्रिय हुआ है. जिसकी वजह से ग्वालियर चंबल, सागर, छतरपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.

कब पड़ेगी तेज ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक एक वेदन सिस्टम सक्रिय होने की वजह से अगले 2-3 दिनों प्रदेश के कई जिलों में जिसमें भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, सागर छतरपुर, टीकमगढ़ में मौसम में बदलाव आने की संभावना है. कई जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मालवा-निमाड़ की बात की जाए तो मौसम अभी शुष्क रहेगा. प्रदेश में 15 नवंबर के बाद तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.

Trending news