MP News LIVE Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव का शोर, WC सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलेंड को दिया 398 का टारगेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1959501

MP News LIVE Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव का शोर, WC सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलेंड को दिया 398 का टारगेट

Live MP News Today 15 November 2023: आज यानी 15 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

 

MP News LIVE Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव का शोर, WC सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलेंड को दिया 398 का टारगेट
LIVE Blog

Live MP News Today 15 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

 

15 November 2023
20:57 PM

Bemetra News: मतदान से पहले भारी मात्रा में साड़ी और मिठाई जब्त
- निर्वाचन के एफएसटी टीम की कार्रवाई
- जब्त सामानों का कीमत 21 लाख रुपए से अधिक
- बेमेतरा विधानसभा ग्राम पिपरभट्टा में रखा गया था समान

20:40 PM

Bemetra News:निर्वाचन कार्य में लापरवाही
- उघोग विभाग के प्रबंधक कपिल कुशवाह और 5 शिक्षकों को किया गया निलंबित 
- बिना सूचना के निर्वाचन कार्य मे हुए अनुपस्थित 
- बेमेतरा कलेक्टर पी एस अल्मा ने की कार्रवाई

20:09 PM

Bhind News: भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मतदान वाले दिन निजी वाहनों के बंद करने के आदेश का राजनीतिक दलों के द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है विरोध
- भारतीय जनता पार्टी भोपाल कार्यालय ने किया विरोध
- कलेक्टर के आदेश समेत लिखा मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र
- भिंड कलेक्टर ने बदला आदेश
- बदले आदेश की प्रति की जारी

 

19:36 PM

Dindori News:डिंडोरी में मतदान के बहिष्कार की धमकी
- शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रानी बुढ़ार ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम राईजिल्ला के 270 आदिवासी मतदाताओं ने दी चुनाव के बहिष्कार की धमकी
- ग्रामीणों ने एक स्वर में वोट न देने की चेतावनी इसलिए दी है क्योंकि उनके गांव में अब तक बिजली, पानी और सड़क की सुविधा नहीं पहुंची है
- ग्रामीणों का आरोप है कि नेता सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और उसके बाद गायब हो जाते हैं 

19:09 PM

Fire In darbhanga Express: यूपी के इटावा में बुधवार देर शाम बड़ा हादसा 
- इटावा के सराय भूपत रेलवे स्‍टेशन के पास दरभंगा से नई दिल्‍ली जा रही दरभंगा एक्‍सप्रेस में लगी आग 

18:43 PM

Bhopal News:प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला
- पीसी शर्मा समर्थक अनस पठान पर हमला
- हथियारों से लेस होकर पीसीसी के अंदर घुसे थे बदमाश
- बदमाशों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुस कर किया हमला
- जानलेवा हमले में अनस पठान का फटा सर
- आनन-फानन में कांग्रेस कार्यकर्ता रेड क्रॉस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे
- रेड क्रास हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया रेफर
- आपसी रंजिश बताई जा रही वजह

 

17:59 PM

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 का रन का टारगेट
भारत ने विश्वकप के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है. भारत में 4 विकेट खोकर 50 ओवर मे 497 रन बनाए. इस भारत की ओर से बैटर विराट कोहली ने 117,  श्रेयस अय्यर 105  और शुभमन गिल ने 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली. ओपनिंग के लिए उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने भी तेजी से 47 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 398 रनों का विराट टारगेट खड़ा कर सकी.

16:59 PM

ग्वालियर न्यूज | Gwalior News
हवाई अड्डे नई बिल्डिंग में केमिकल सिलेंडर फटा
गैस लीकेज हो गई उसमें दो लेबर कर्मचारी फंसे
रेस्क्यू दल और फायर ब्रिगेड ने दोनों कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला
चेकअप के लिए अस्पताल भेजा

16:48 PM

Assembly Election 2023: थमा चुनाव प्रचार
- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव प्रचार
- अब डोर टू डोर होगा कैंपेन
- बाहरी नेताओं को छोड़ना होगा प्रदेश
- राज्य में लागू हो जाएंगी कई पाबंदियां

14:06 PM

MP Election 2023: बुधनी विधानसभा के सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर बुधनी थाना में FIR हुई दर्ज.

 

13:53 PM

Bhopal News: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे से जुड़े एक और वीडियो आने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर संरक्षण देने का लगाया आरोप.

13:40 PM

CG Election 2023:
चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज
-शाम 5:00 बजे थम जाएगा चुनावी शोर
-डोर टू डोर प्रचार करेंगे प्रत्याशी
-अंतिम दिन में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में झोंकी पूरी ताकत
-कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बीजेपी के लिए केंद्र के बड़े नेता करेंगे ताबड़तोड़ रेलिया और जनसभा

 

13:27 PM

 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस
-न्यूजीलैंड और भारत का सेमीफाइनल आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

 

13:05 PM

PM Kisan Kist kab aayegi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी कर दी है.पीएम किसान सम्‍मान निधि की 15वीं किस्‍त के 2000 रुपये करीब 8 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच गई है.

 

13:04 PM

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दक्षिण के भाजपा उम्मीदवार नारायण सिंह कुशवाह के समर्थन में आज दोपहर 2 बजे से रोड शो करेंगे, रोड शो का रूट इस प्रकार से रहेगा.

 

12:20 PM

Bhopal News: इलेक्शन कमीशन का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नोटिस. इंदौर के सांवेर में दिए गए बयान को लेकर दिया गया नोटिस.

 

12:02 PM

Jashpur News:
-15 वर्षीय किशोरी ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
-टीवी देखने पर मां की डांट से क्षुब्ध थी किशोरी
-पढ़ाई नहीं करने और टीवी देखने पर मां ने डांटा था किशोरी को
-बगीचा थाने के डूमरटोली का मामला

 

11:51 AM

MP Election 2023:
-कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बैतूल दौरा कैंसिल
-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आमला में सभा निरस्त
-बैरसिया और भोपाल शहर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे खड़गे

 

11:36 AM

Chhatarpur News: बीजेपी प्रत्याशी की पत्नी पर आचार संहिता उल्लंघन मे एफआईआर.

 

 

10:39 AM

CG News: ट्रेन की एसी बोगी से निकला धुआं
दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पूरी से अहमदाबाद की ओर जा रही पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच क्रमांक B2 में अचानक से धूंआ निकालने लगा. धुंआ देखते ही ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर भिलाई पावर हाउस स्टेशन में रोका गया. 

 

09:49 AM

Chhattisgarh Crime News:
-जादू टोने के शक में महिला की धारदार हथियार से हत्या
-पड़ोसी ने ही हत्या की वारदात को दिया अंजाम
-अपने बेटे के बीमार रहने से परेशान होकर आरोपी ने हत्या की वारदात को दिया अंजाम
-मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस
-नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोड़ालता गांव की घटना

 

09:34 AM

MP News: दो युवकों ने भाजपा प्रत्याशी के पोस्टर को जलाया,सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद.

 

08:48 AM

Chhattisgarh News:
-भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू और बलेंड से हुआ हमला
-बीजेपी के पोस्टर लगाने को लेकर हुआ हमला
-युवक के चेहरा और सीने में आई चोट
-घायल बीजेपी कार्यकता को अकलतरा स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती

 

08:27 AM

MP Election 2023:
-एमपी में आज शाम 5 बजे थमेगा चुनावी शोर
-होटल, लॉज, धर्मशाला में ठहरे सभी बाहरी लोगों को छोड़ना होगा जिला
-आज शाम से 17 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी शराब दुकान और बार

 

08:20 AM

CG Election 2023:
-केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आज जांजगीर चांपा दौरा
-चांपा के भालेराव मैदान में आज भरेंगे हुंकार
-चुनाव प्रचार प्रसार करने का आज अंतिम दिन
-दूसरे चरण का मतदान होना है 17 नवंबर को
-चांपा के भालेराव मैदान में करेगें आम सभा को करेगें संबोधित

 

08:18 AM

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाओं के चलते ठंड की शुरुआत हो गई है. एमपी में रायसेन सहित 13 जिलों की रात के तापमान में आई गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवाओं के चलते प्रदेश में और ज्यादा ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है.  प्रदेश में खरगोन और मंडला में दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

 

08:03 AM

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाओं के चलते ठंड की शुरुआत हो गई है. एमपी में रायसेन सहित 13 जिलों की रात के तापमान में आई गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवाओं के चलते प्रदेश में और ज्यादा ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है.  प्रदेश में खरगोन और मंडला में दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

 

07:41 AM

MP News:
बुधनी के समाजवादी प्रत्याशी मिर्ची बाबा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी

 

07:19 AM

Chhattisgarh News:
-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर
-जेपी नड्डा आज आरंग विधानसभा क्षेत्र में करेंगे चुनावी सभा
-दोपहर 2:10 पर अंबिकापुर में दूसरी सभा को करेंगे संबोधित

 

07:07 AM

राहुल गाँधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज
-आज करेंगे छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार
-बेमेतरा और बलौदा बाजार में लेंगे चुनावी सभा
-राहुल गांधी दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रायपुर
-दोपहर 1 बजे बेमेतरा के BTI मैदान में आमसभा को करेंगे संबोधित
-दोपहर 2.50 बजे बलौदाबाजार स्टेडियम ग्राउंड में आमसभा को करेंगे संबोधित

 

07:00 AM

सेमीफाइनल में आज भारत- न्यूजीलैंड के बीच टक्कर
आज यानि 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी.

 

06:58 AM

Chhattisgarh Latest News: 
-दूसरे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार प्रसार
-राजनीतिक दल आज शाम 5 बजे से नहीं करेंगे प्रचार
-प्रचार करने का अंतिम दिन आज
-17 नवंबर को होंगे मतदान
-3 दिसंबर को होगी मतगणना

 

Trending news