MP News LIVE Update: इस दिन MP-छत्तीसगढ़ में होगी विधायक दल की बैठक, दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक खत्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1999944

MP News LIVE Update: इस दिन MP-छत्तीसगढ़ में होगी विधायक दल की बैठक, दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक खत्म

Live MP News Today 8 December 2023: आज यानी 8 दिसंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

 

MP News LIVE Update: इस दिन MP-छत्तीसगढ़ में होगी विधायक दल की बैठक, दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक खत्म
LIVE Blog

Live MP News Today 8 December 2023: आज  हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

 

08 December 2023
23:48 PM

Khandwa News: 

मकान की खुदाई के दौरान निकले चांदी के सिक्के.
सिक्के ढूंढने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी.
ब्रिटिश काल के बताए जा रहे सिक्के.

23:29 PM

कोंडागांव 
लापरवाही के आरोप में तीन शिक्षक हुए सस्पेंड.
शिक्षकों के सामने छात्राओं पर डाला गया था गर्म तेल.

23:04 PM

UP News

बागपत में राजपूत समाज के लोगों ने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर जताया आक्रोश.
कैंडल मार्च निकालकर दी सच्ची श्रद्धांजलि.
हत्यारोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

22:28 PM

Bilaspur News: 
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे भैरव बाबा मंदिर.
बीजेपी की एक तरफा जीत पर पहुंचे भैरव बाबा मंदिर. 
भैरव जयंती महोत्सव के रूद्र यज्ञ में शामिल हुए धरम लाल कौशिक. 

22:11 PM

बुरहानपुर पेड़ों की कटाई

बुरहानपुर जिले के ग्राम लोनी में खेत की मेड़ से लगे हरे-भरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी.
करीब एक दर्जन से अधिक पेड़ों की हुई कटाई.
कई तरह के पेड़ हैं शामिल. 

21:30 PM

राजगढ़ बोरवेल हादसा

राजगढ़ बोरवेल हादसे के बाद जागा प्रशासन.
खुले में बोर पाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई.
सूचना देने वालों को भी मिलेगा इनाम

21:03 PM

Bastar Transfer 
-बस्तरकलेक्टर ने 3 एसडीएम के कार्य क्षेत्र बदले
- बस्तर जिले में अनुविभागीय अधिकारियों का फेरबदल 
- 3 एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव
- जगदलपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे को मुख्यालय से हटकर बकावंड ब्लॉक का एसडीएम नियुक्त किया गया है 
- तोकापाल के एसडीएम भरत कौशिक का ट्रांसफर जगदलपुर में 
- डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान को तोकापाल का एसडीएम नियुक्त किया गया है 

20:46 PM

इंदरगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी
दतिया की इंदरगढ़ पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 80 पेटी देशी शराब को किया जब्त. 
ग्राम उचिया के पास एक स्कार्पियो वाहन को घेरा बन्दी कर पुलिस ने पकड़ा. 
दो व्यक्ति भागने में रहे सफल.  

20:45 PM

datia news: अवैध शराब जब्त
- दतिया की इंदरगढ़ पुलिस ने एक वाहन से 80 पेटी देसी मदिरा की जब्त 
- ड्राइवर हुआ फरार

20:20 PM

Rain in Korea: बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन मिचौग तूफान का असर
- छत्तीसगढ़ के कोरिया और मनेंद्रगढ़ जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश 
- बारिश ने बढ़ाई किसनों की चिंता 

 

20:09 PM

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई.
अनाधिकृत दुकानों में मिले खाली और भरे सिलेंडर.
97 नग घरेलू एवं कमर्शियल सिलेंडर जब्त. 

19:49 PM

बालौदाबाजर न्यूज-  
- बलौदाबाजार में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
- अनाधिकृत दुकानों में अवैध सिलेंडर बेचने का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक्शन
- बलौदाबाजार नगर के तीन दुकानों से 97 नग घरेलू,कमर्शियल खाली एवं भरे हुए सिलेंडर जब्त

19:26 PM

Harda News: 

कंग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने हरदा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात.
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अरुण यादव. 

19:21 PM

केरल | CPI राज्य सचिव कनम राजेंद्रन का कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन 
- हृदय संबंधी और किडनी संबंधी समस्याओं का निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

 

18:49 PM

शिवराज ने की प्रह्लाद पटेल से मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज से विधायक प्रह्लाद पटेल ने की मुलाकात.
भोपाल पहुँचे प्रह्लाद पटेल सीएम से की मुलाकात की.
केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सीएम से की मुलाकात.

 

18:32 PM

भोपाल में सोमवार को होगी विधायक दल की बैठक 

18:31 PM

छतीसगढ़ में रविवार को होगी विधायक दल की बैठक

18:29 PM

कोण्डागांव छात्राओं का आरोप

कोण्डागांव में शौचालय के बाहर शौच करने का स्कूली छात्राओं पर आरोप.
शिक्षिकाओं के मौजूदगी में 25 बच्चों के हाथों में डाले गर्म तेल.
गर्म तेल से बच्चों के जले हाथ 
पूरा मामला माकड़ी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक स्कूल केरावाही का है. 
घटना के बाद जांच के लिए गठित हुई टीम. 

18:19 PM

Dhamtari News: आजीवन कारावास की सजा
 - धमतरी में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
- साथ ही अर्थदंड से भी दंडित किया गया
- बताया जा रहा है कि कुरूद थाना क्षेत्र की एक लड़की को आरोपी खिलेश्वर उर्फ समीर साहू बहला-फुसला कर शादी का झांसा दिया था
- आरोपी ने नाबालिग से करीब 2 साल तक दुष्कर्म किया, जिससे नाबालिग लड़की 8 माह की गर्भवती हो गई

17:50 PM

कुमारी सैलजा ने कहा-  हमारे नेता खड़गे और राहुल जी ने मीटिंग ली
- साथ में छत्तीसगढ़ स्टेट के नेता थे
- सबने चुनाव को लेकर समीक्षा की
- ये बात जरूर है कि हम चुनाव हारे
- लेकिन कोई भी सर्वे ये नहीं कहा कि हम चुनाव हारे
- हमारा वोट प्रतिशत ज्यादा कम नहीं हुआ
- 5 साल के बाद वोट प्रतिशत बाकी रहना बड़ी उपलब्धि होती है
- हमारी सरकार जो स्कीम लेकर आई उसका नतीजा हमने जमीन पर देखा है

17:45 PM

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार को लेकर दिल्ली में बैठक के बाद बोलीं कुमारी सैलजा

17:27 PM

Bhopal News: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का बड़ा दावा
- कांग्रेस प्रवत्ता अवनीश बुंदेला ने कहा- हम चुनाव हारे हैं मनोबल नहीं
-  कांग्रेस का दावा है कि लोकसभा चुनाव में 15 से ज्यादा सीटें आएंगी

 

17:06 PM

Dindori News: डिंडोरी के रूसा गांव में राशन वितरण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
- जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
- सरकारी राशन वितरण में हेराफेरी का मामला
- चार महीने से नहीं मिला ग्रामीणों को सरकारी सोसाइटी से राशन 
- सेल्समैन की लापरवाही के चलते ग्रामीण सरकारी राशन से वंचित

16:46 PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में हार पर बैठक की अध्यक्षता की

 

16:25 PM

Bemetra News: बेमेतरा के नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचे कलेक्ट्रेट 
- एक्शन मूड में नजर आए विधायक 
- विभिन्न विभागों का अपने समर्थकों के साथ किया निरीक्षण 

 

16:15 PM

Raipur News:पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान
- सरकार बनाने के लिए और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा लाने के लिए इस तरह की बात होते रहती है
- पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अपनी मूंछ कटाने वाले बयान पर कायम
- कहा- प्रधानमंत्री मोदी को पहले अपना वादा पूरा करना चाहिए
- उन्होंने नोटबंदी के दौरान कहा था कि 50 दिन में अगर मेरा निर्णय गलत हो गया  तो मुझे किसी भी चौराहे पर लटका देना
- मैं अभी भी अपने वाले बयान पर कायम इससे पहले की भाजपा के नेता इस पर कुछ कह सरकार नहीं बनने का दुख है
- जनता ने चूक कर दी
- मैं आदिवासी होने के नाते चाहता हूं  कि किसी आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाए

 

15:33 PM

रद्द हुई TMC सासंद महुआ मोइत्रा की सदस्यता
- TMC सासंद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निकाला गया
- कैश फॉर क्वेरी' मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निकाला गया
- एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज सदन में पेश की गई

 

13:35 PM

Bandhavgarh News
- बांधवगढ़ में मैन एनिमल कॉन्फ्लिक्ट रोकने प्रबंधन का बड़ा फैसला
- कोर सीमा से लगे आधा दर्जन गांवो में हिंसक वन्य जीवों की रोकथाम के लिए फेंसिंग में दौड़ाया जायेगा सोलर करंट
- मार्च के बाद से अब तक बाघ के हमले से हो चुकी हैं छह मौतें

13:15 PM

Bandhavgarh Man-Animal Conflict

-बांधवगढ़ में मैन एनिमल कॉन्फ्लिक्ट रोकने के लिए प्रबंधन का बड़ा फैसला
-कोर सीमा से लगे आधा दर्जन गांवों में हिंसक वन्य जीवों की रोकथाम के लिए फेंसिंग में दौड़ाया जायेगा सोलर करंट
-मार्च के बाद से अब तक बाघ के हमले से हो चुकी हैं छह मौतें

13:12 PM

महापौर के वार्ड में चला निगम का बुलडोजर

-महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में चला निगम का बुलडोजर
-कालीबाड़ी चौक में निगम ने तोड़ी 4 अवैध दुकानें
-सरकारी जमीन पर बनाई गई थी अवैध दुकानें
-बीते तीन साल से लंबित थी कार्रवाई
-सत्ता बदलते ही एक्शन मोड में आया निगम प्रशासन

12:18 PM

Raman Singh on CM Face 
- रमन सिंह का सीएम पद को लेकर बड़ा बयान
- पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान कहा
- विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.
- यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे.
- केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.
- सीएम फेस को लेकर कहा-  अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है,
- जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है.

 

12:16 PM

Prahlad Patel on cm face
- प्रहलाद सिंह पटेल ने सीएम फेस को लेकर दिया बड़ा बयान
- तीन राज्यों में जीत के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद..
- सीएम फेस को लेकर बोले- आपको और हमें करना होगा इंतजार.
-  अपने भाई जालम सिंह के निवास पहुंचे प्रहलाद सिंह पटेल

12:15 PM

MP Laxman singh News
- मध्यप्रदेश में कांग्रेस की वर्षों से हार का कारण भीतरघात - लक्ष्मण सिंह
- एमपी में कांग्रेस के करारी हार के बाद भितरघात पर सवाल.
- दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह ने फिर उठाये सवाल...
-खुद चुनाव हारे लक्ष्मण सिंह ने कहा-  कांग्रेस के सर्वे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत रही थी. सही भी था,दुर्भाग्यवश सर्वे में भीतरघात कहां कहां होगा यह आंकलन नहीं हो सकता. यही मुख्य कारण है वर्षों से कांग्रेस की हार का.

11:15 AM

 Madhya Pradesh Chunav: पर्यवेक्षकों का ऐलान
-बीजेपी ने मुख्यमंत्री चुनाव और विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों का एलान किया 
-राजस्थान- राजनाथ सिंह, विनोद तावडे,सरोज पांडेय 
-मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण 
-छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल, अर्जुन मुंडा

 

10:39 AM

MP Election 2023: सीएम फेस पर बोले प्रहलाद पटेल
-पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान नरसिंहपुर विधायक प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचेंगे भोपाल
-तीन राज्यों में जीत के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
-आपको और हमें करना होगा इंतजार
-अपने भाई के निवास से विधानसभा के लिए हुए रवाना

 

10:23 AM

MP Local Body By-Election: 
-एमपी में नगरीय निकाय और पंचायत उप चुनाव का कार्यक्रम जारी
-5 जनवरी 2024 को होगा मतदान
-15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर से अभ्यर्थी ले सकेंगे नामंकन फार्म
-नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी,नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है
-26 दिसम्बर को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा

 

10:22 AM

Raipur News:
-अपनी मूंछ कटाने वाले बयान पर अमरजीत भगत ने कहा
-मैं अपनी मूंछ कटाने वाले बयान पर कायम हूं
-पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वादा पूरा करें
-नोटबंदी के दौरान मोदी ने देश से किया था वादा
-मोदी अपने को किसी चौराहे पर टांगने की बात कही थी

 

09:46 AM

Surajpur News: 
-छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है
-जहां एक बहू ने अपनी सास से मारपीट कर घर से निकाल दिया
-लालमणि के चार बेटे और तीन बेटियां हैं

 

09:40 AM

Damoh News:
-एमपी में जारी शीतलहर के बीच जहां जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है
-वहीं ठण्ड ने कई तरह की मुश्किलें बढ़ाना शुरू कर दिया है
- इस बीच अब सूबे में भगवान भी ठंड की गिरफ्त में आ गए हैं और उनके भक्त उन्हें इन्सानो की तरह गर्म कपडे धारण करा रहे हैं
-प्रदेश के दमोह से कुछ ऐसी ही तश्वीरें सामने आई है 

 

09:39 AM

Sehore News:
-सीहोर के ग्राम बनखेड़ा में रात के अंधेरे में निकला अजगर
-अजगर को देख ग्रामीण आए दहशत में
-आबादी क्षेत्र में ना जा पाए इसलिए ग्रामीणों ने किया बोरी में भरकर रेस्क्यू
-और कर दिया वन विभाग के हवाले
-वन विभाग ने अजगर को छोड़ा जंगल में

 

09:03 AM

Balaghat News:
-बंदूक की नोक पर मनचले युवक ने की महिला की चाकू गोदकर निर्मम हत्या
-बीती रात्रि की घटना,गांव के मेले में दिया वारदात को अंजाम
-रामपायली थाना क्षेत्र का मामला
-आरोपी रामराव बंजारे को ग्रामीणों ने पकडकर किया पुलिस के हवाले

 

08:27 AM

Raipur Weather News:
-मिचौंग तूफान का असर प्रदेश में अब नहीं होगा
-आज से मौसम साफ होना प्रारंभ हो जाएगा. देर शाम या रात तक प्रदेशभर से बादल छंट जाएंगे
-इसके पहले कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है
-साथ ही दिन के तापमान में वृद्धि का दौर शुरू होगा और रात के तापमान में कमी आएगी

08:25 AM

MP Chunav 2023:
-एमपी में बीजेपी की जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान की हारी हुई विधानसभा सीटों पर दौर जारी
-आज सुबह 11 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान जाएंगे राघौगढ़
-लोकसभा की तैयारी में जुटे शिवराज
-राघौगढ़ एकमात्र ऐसी विधानसभा सीट है, जहां कांग्रेस पांच बार से चुनाव जीत रही है
-कांग्रेस इस सीट पर कांग्रेस 1977 से काबिज है

 

08:04 AM

Bhopal News:
-इज्तिमा में जाने के लिए यातायत पुलिस ने तैयार ट्रैफिक प्लान 
-भोपाल की कई सड़कों को किया गया डायवर्ट
-इज्तिमा को लेकर भोपाल पुलिस ने किया ट्रैफिक डायवर्सन 
-चार दिवसीय समागम में 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे से विशेष व्यवस्था रहेगी
-यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह जरूरत नहीं होने पर इज्तिमा स्थल की ओर जाने से बचें 

 

07:22 AM

Janjgir Champa News:
-जांजगीर चांपा जिला में सरकारी शराब दुकान के सामने बने अवैध चखना सेंटर पर प्रशासन की चली बुलडोजर
-चांपा,शिवरीनारायण,पामगढ़, अकलतरा सहित कई जगह अवैध चखना सेंटर पर चलाई गई बुलडोजर
-नगर पालिका, राजस्व ,और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई
-आज 11बजे जिला मुख्यालय में संचालित सरकारी शराब दुकान के सामने लगे अवैध चखना सेंटर पर चलेगा बुलडोजर

 

07:21 AM

MP Weather News:
-प्रदेश में सता रहा सर्दी का सितम
-भोपाल ग्वालियर रीवा शहडोल नर्मदा पुरम जबलपुर संभाग के कई जिलों में छाया घना कोहरा
-MP के कई जिलों में गरज चमक बारिश के साथ वज्रपात की मौसम विभाग ने जताई संभावना

 

07:09 AM

MP Election 2023:
-मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार पर आज दोपहर तीन बजे से कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक 
-बैठक में हार के कारणों की होगी समीक्षा
-जिसमें केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेता होंगे शामिल
-एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता होंगे शामिल

 

07:08 AM

Chhattisgarh News:
-बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के लिए सस्पेंस बरकरार
-आज हो सकती है छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक की नियुक्ति
-9 दिसंबर को हो सकती है विधायक दल की बैठक
-कल हुई थी बीजेपी संसदीय दल की बैठक
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया गया सम्मानित

 

07:07 AM

CG Election 2023:
-दिल्ली में होगी कांग्रेस हाईकमान की बैठक
-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार को लेकर होगी समीक्षा
-छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता पहुंचे दिल्ली
-लगभग 2.30 बजे दिल्ली में होगी बैठक
-बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

 

Trending news