MP News Today Highlights: हरदा पटाखा विस्फोट मामले में 2 गिरफ्तार, मोहला मानपुर में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण; पढ़ें दिनभर की खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2096417

MP News Today Highlights: हरदा पटाखा विस्फोट मामले में 2 गिरफ्तार, मोहला मानपुर में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण; पढ़ें दिनभर की खबरें

MP Harda Fire Blast Today 6 February 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह बड़ा धमाका हो गया. दिनभर की खबरों के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. अन्य खबरों के लिए विजिट करें www.zeempcg.com पर... 

MP News Today Highlights: हरदा पटाखा विस्फोट मामले में 2 गिरफ्तार, मोहला मानपुर में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण; पढ़ें दिनभर की खबरें
LIVE Blog

MP Harda Fire Blast Live News​: मध्य प्रदेश के हरदा शहर में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह बड़ा धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि करीब 2-3 किमी तक धरती हिल गई. वहीं, मामले में 2 गिरफ्तार किया गया.   खबर से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. अन्य खबरों के लिए विजिट करें www.zeempcg.com पर... 

 

06 February 2024
23:10 PM

MP News: पटाखा विस्फोट मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शाजापुर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोमेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल को शाजापुर के पास से गिरफ्तार किया गया.

 

22:40 PM

CG News: मोहला मानपुर जिले में तीन नक्सलियों ने किया पुलिस के सामने आत्म समर्पण.

 

22:13 PM

Cricket News: भारत नौवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में. दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया; सचिन और उदय ने 171 रनों की साझेदारी की.

 

22:11 PM

CG News: पंकज झा बनाये गए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार. प्रदेश भाजपा के मुखपत्र दीपकमल के संपादक के साथ ही भाजपा में विभिन्न दायित्वों को सम्भाल रहें हैं पंकज झा. मुख्यमंत्री को मीडिया संबंधी परामर्श देंगे झा.

 

21:45 PM

Sukma News: सुकमा में एक महिला नक्सली ने किया सरेंडर. एक सक्रिय महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण. जिले के किस्टाराम इलाके में सक्रिय था. पिछले कई वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय था. शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया.

 

21:18 PM

Harda fire incident:  हरदा की घटना को दुखद बताते हुये उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा सरकार ने तत्परता से काम किया है. मुख्यमंत्री ने गंभीरता के साथ घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई.

 

20:53 PM

डिप्टी CM ने कही हरदा हादसे पर एक्शन की बात
हरदा की घटना को दुखद बताते हुये उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा सरकार ने तत्परता से काम किया है. मुख्यमंत्री ने गंभीरता के साथ घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई. घटना के कारणों की जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री द्वारा गठित कमेटी की जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला आज अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचे थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा दौरान ये बात कही.

20:28 PM

गुना में सिंधिया ने बजाया पारंपरिक वाद्य यंत्र
गुना जिले के उमरी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे
सिंधिया ने आदिवासी समुदाय का पारंपरिक वाद्य यंत्र पर हाथ आज़माया
जिसपर आदिवासी समाज के लोग खूब थिरके
सिंधिया का यह दौरा उनके लोकसभा चुनाव लडने को लेकर देखा जा रहा है

20:05 PM

कल हरदा जाएंगे CM मोहन यादव
कल हरदा जाएंगे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव
सभी जिले के कलेक्टरों से पटाखा फैक्ट्री की जानकारी के साथ मांगी गई है रिपोर्ट
कहा- किसी भी आरोपी को नहीं बक्शा जाएगा
फैक्ट्री संचालक पर भी जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

19:52 PM

रिहायशी इलाके में लगी आग
रतलाम न्यूज: लोगों में मचा हड़कंप
इलेक्ट्रिक समान का था गोदाम
रतलाम में बड़ा हादसा टला

19:49 PM

Harda fire incident:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हमीदिया अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल जायेंगे हरदा. सीएम ने डॉक्टर की टीम से बात की और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

 

19:33 PM

Betul News: बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को मिली युवक की क्षत-विक्षत लाश के मामले में पुलिस ने आज हत्या का खुलासा कर दिया है. अंधे कत्ल के इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे मुख्य कारण मृतक द्वारा आरोपी की पत्नी पर अश्लील टिप्पणी करना सामने आया है.

19:28 PM

भोपाल के हमिदिया में हरदा के घायल
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हादसा के घायलों को हमीदिया अस्पताल लाया गया. अस्पताल में कलेक्टर शलेंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र मौजूद हैं.

19:21 PM

आग पर पाया गया काबू 

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. नर्मदापुरम संभाग के IG इरशाद वली ने हरदा हादसे पर बताया कि घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया है. लगातार बचाव और राहत कार्य चल रहा है. 

19:19 PM

20 किलोमीटर का बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

हरदा पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि शहर के अंदर यातायात की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए लगभग 20 किमी का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि सुचारु रूप से घायलों को अस्पताल लाया जा सके.'

19:18 PM

घायलों से मिलने पहुंचे CM मोहन यादव 

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद घायलों को राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. सीएम मोहन यादव हमीदिया अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे हैं. इसके अलावा उन्होंने घटना की पूरी जानकारी भी अधिकारियों से ली है. 

19:02 PM

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा दु:खद है. स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है. इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

18:38 PM

राष्टपति ने जताया दुख
'मध्य प्रदेश के हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

18:10 PM

हरदा में छापामार कार्रवाई
जिला प्रशासन की टीम ने आज हरदा की चार पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रीयों में छापामार कार्रवाई की
प्रशासन की टीम ने फैक्ट्री को सील किया
हरदा जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित बैरागढ़ एवं एट रहट खुर्द में कार्रवाई
प्रशासन को बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि अवैध तरीके से फटाका बनाने की शिकायत

 

17:31 PM

हरदा अपडेट 11 लोंगो मौत
हरदा ब्लास्ट में 11 पहुंची मृतकों की संख्या
घटना स्थल हेल्पडेस्क बनाया गए हैं
अभी दो गोदाम पर आग काबू किया है

 

17:25 PM

8 पहुंची मृतकों की संख्या
Hrda Blast Update: हर ब्लास्ट में 8 पहुंची मृतकों की संख्या

17:10 PM

कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी
बिलासपुर। कोरोना काल और उसके बाद लगातार बिलासपुर में यात्री ट्रेनों के निरस्त होने या फिर उनके विलंब से चलने को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने 13 सितंबर 2023 को बड़ा आंदोलन किया था. इंजन में चढ़ जाने, पटरी पर लेट जाने और रेलवे अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए थे. इन्हीं मामलों में 6 और कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी.

16:40 PM

हथियार लहराने वाले बदमाश गिरफ्तार
हथियार लेकर सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
प्रमुखता से खबर चलाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सोहेल उर्फ सूफी, अजहर खान उर्फ अज्जू, शेख शाहरुख समेत
पंकज असवानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चारो गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में कई मामले है दर्ज
आजाद चौक थाना पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

16:19 PM

हरदा के लिए पीड़ितों सहायता केंद्र स्थापित
हरदा पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07577-223955 है. इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 7587619557 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

16:07 PM

CM मोहन यादव के कार्यक्रम रद्द
हरदा आगजनी की घटना को लेकर बदला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कार्यक्रम
छिंदवाड़ा जिले में रात्रि प्रवास कार्यक्रम को स्थगित किया
मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है घटना की मॉनिटरिंग
डॉ यादव ने कहा आगजनी की घटना के दोषियों को नही छोड़ेंगे
कठोर कार्रवाई करेगी राज्य सरकार
राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है

15:46 PM

हरदा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुखा

- पीएम मोदी ने X पर जताया दुख
-मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान
- घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद

14:56 PM

हरदा हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच

- मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश...
- होम सेक्रेटरी करेंगे मामले की जांच.
- मुख्यमंत्री के निर्देश होम सेक्रेटरी जल्द से जल्द जांच करें
- जांच कर पूरी रिपोर्ट सौपेंगे.
- इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति कहीं न हो यह सुनिश्चित किया जाए- CM
- मृतकों के परिजनों को 4 लाख सहायता राशि देगी सरकार.

14:42 PM
14:38 PM

Harda Factory Blast
हरदा हादसे के बाद आपदा प्रबंधन, राहत बचाव के लिए सरकार ने बनाई कमेटी.
ACS हेल्थ मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी.
बचाव एवं राहत कार्य की समीक्षा करेगी समिति.
मोहम्मद सुलेमान ACS हेल्थ समति के होंगे अध्यक्ष.

14:30 PM

Harda Factory Blast

हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया.
पटाखा फैक्ट्री के घायलों को इसी कॉरिडोर से भोपाल लाया जाएगा.
हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा.
दोनो जगहों पर है बर्न यूनिट तैयार. 

14:17 PM

7 लोगों की मौत, 65 लोग हुए घायल

- धमाके के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर पाया काबू
- दमकल की कई गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद
- अब तक 7 लोगों के मौत की खबर
- 65 लोग बताए जा रहे घायल

14:17 PM

सेना से मांगे गए हेलीकॉप्टर

- घायल लोगों को तत्काल उपचार के लिए सेना से हेलीकॉप्टर के लिए सरकार ने किया संपर्क.
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरदा हादसे के घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता 
- हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया
- हरदा में होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं. 
- हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं और 50 एंबुलेंस और पहुंच रही हैं. 
- भोपाल, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, भैरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों और संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं.

14:15 PM

हारदा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख

- हारदा हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
- मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की मदद का ऐलान
- घायलों को 50,000 रुपये की मदद
- केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी सहायता

14:10 PM
13:35 PM

इंदौर के एमवाय अस्पताल में व्यवस्थाएं अलर्ट पर

- हरदा के घायलों को इंदौर के एम वाय अस्पताल में लाने की संभावना के चलते व्यवस्थाएं अलर्ट पर
 -इंदौर से भी एंबुलेंस और फायरफाइटर टीम हरदा के लिए रवाना की गई
- इंदौर में घायलों के उपचार के लिए प्रशासन और एमजीएम मेडिकल कॉलेज अलर्ट
- हरदा हादसे में कई लोगो के जख्मी होने और मरने की सूचना

13:30 PM

Harda Blast: 6 लोगों की मौत की खबर 

-फैक्ट्री में ब्लास्ट के पाद 7 जिलों की एंबुलेंस मौके पर पहुंची 
-सरकार घायलों के इलाज की व्यवस्था में लगी 
-फैक्ट्री में लगातार हो रहे धमाके 
-30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया 
-करीब 6 लोगों की मौत की खबर  

 

13:20 PM

दो दर्जन से ज्यादा लोग बताए जा रहे घायल

- फैक्ट्री के आसपास के 60 से ज्यादा घरों में लगी आग 
- फैक्ट्री के आसपास सड़क पर कुछ शव पड़े हुए दिख रहे हैं.
- लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग घायल 
- घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया
- प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं. 
- धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर वाहन समेत दूर उछल गए
-फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं।
- फैक्ट्री मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है.

13:16 PM

Harda Factory Blast

हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की वजह से  60 से ज्यादा घरों में लगी आग. 
दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की है खबर.  
खाली कराए गए 100 से ज्यादा घर. 

12:56 PM

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर संज्ञान

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा. इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है. राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

12:15 PM

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका, कई लोगों की मौत की खबर

मध्य प्रदेश के हरदा शहर में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह बड़ा धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि करीब 2-3 किमी तक धरती हिल गई. बताया जा रहा है कि पहले फैक्ट्री में आग लगी फिर बहुत तेज धमाका हुआ. आस-पास बने करीब 50 से ज्यादा घर भी आग की चपेट में आ गए. घटना में कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है. 

12:09 PM

Harda News
हरदा में हुआ बड़ा हादसा. 
पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका.
मौके पर पहुंची पुलिस 

12:07 PM

Shahdol News
शहडोल में धडल्ले से चल रही पेड़ों की कटाई. 
ब्यौहारी जनपद पंचायत में काटे गए बेशकीमती पेड़. 

11:32 AM

Kawardha News
कवर्धा में हुआ बड़ा हादसा, 
अनियंत्रित होकर पलटी बस 
25 लोगों को आई गंभीर चोटें 

11:28 AM

उत्तराखंड विधानसभा में UCC विधेयक पेश. 
सीएम पुष्कर धामी ने पेश किया विधेयक 

 

11:20 AM

Chhattisgarh Budget Session
सदन में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री शिव नेताम को दी गई श्रद्धांजलि.
श्रद्धांजलि देने के बाद 5 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की गई. 

11:05 AM

Balod News
बालोद में हाईवा ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर. 
टक्कर से हुई दो युवकों की मौत. 

 

11:01 AM

Ratlam News

सफाई कर्मचारी महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर.
टक्कर में घायल हुई 2 महिलाओं में से 1 की मौत.
अज्ञात कार की तलाश में जुटी पुलिस

10:41 AM

Bhopal News

कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को बैठक शुरू
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह पहुचे पीसीसी दफ्तर.
लोकसभा सीट के प्रभारियों से साथ बैठक शुरू.
विदिशा, इंदौर, राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम, लोकसभा सीट के प्रभारियों के साथ एक - एक करके करेंगे बैठक .

10:21 AM

Chhattisgarh News
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की खड़गवा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 
30 पेटी अंग्रेजी शराब किया जब्त. 
आरोपियों को किया गिरफ्तार.
जब्त शराब की कीमत बताई जा रही है 1 लाख 65 हजार रुपए. 

 

10:13 AM

Shahdol News
वैवाहिक खुशियों वाले घर में टूटा दुखों का पहाड़. 
बहन की डोली की तैयारियों में जुटे भाई पर भालू ने किया हमला

10:11 AM

Chhindwara News
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा.
आज से चार दिवसीय प्रवास से रवाना हुए कमलनाथ और नकुलनाथ

 

09:40 AM

Indore News
इंदौर में पिछले 18 घंटों से MPPSC के अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन. 
छात्र कर रहे हैं आयोग अध्यक्ष से मिलने की मांग. 
सोमवार दोपहर दो बजे से शुरू कर रातभर मुख्यालय के बाहर बैठे रहे छात्र. 

09:13 AM

Durg News

नव नियुक्त एसपी जितेंद्र शुक्ला आज करेंगे एसपी का पद भार ग्रहण.
 सुबह 11:00 पहुंचेंगे एसपी दफ्तर.
रामगोपाल गर्ग की जगह जितेंद्र शुक्ला को बनाया गया है दुर्ग का एसपी. 

09:08 AM

MP Board Exam 

मध्य प्रदेश में शुरू हुई 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 
सुरक्षा के दृष्टि से किए गए हैं कड़े इंतजाम

08:57 AM

Chhindwara News
लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

08:49 AM

Mungeli News
 मुंगेली पुलिस द्वारा गुम हुए व्‍यक्तियों को परिजनों से मिलाने के लिए चलाया गया विशेष अभियान.
कुल 103 गुम महिला/पुरूषों एवं बालक/बालिकाओं को उनके परिजनों से मिलाया.
 जिसमें महिला 68, पुरुष 20 ,और नाबालिक बालक/ बालिकाएं 15 जिले के सभी थाना चौकी से सहायक उपनिरीक्षक
 ,प्रधान आरक्षक, आरक्षक की टीम गठित की गई थी. 

 

08:47 AM

Raipur News
राहुल गांधी की न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में रूट. 
ओडिशा से रायगढ़ बॉर्डर के जरिए 8 को होगा छत्तीसगढ़ में प्रवेश. 
9 और 10 फरवरी को यात्रा का होगा विराम
11 को रायगढ़ से फिर शुरू होगी यात्रा

 

08:12 AM

एमपी में बदला मौसम, छाए बदरा,बारिश का अलर्ट

- एमपी में सर्दी से राहत खत्म होगी.
- भोपाल में बदरा छाए. घने कोहरे के चलते बिजीविलिटी हुई लो.
- एमपी में आगामी दिनों में ठंड बढ़ेगी तापमान में होगी गिरावट.
- रीवा संभाग के जिलों के साथ पन्ना,छतरपुर,टीकमगढ़, निवाड़ी,अशोनागर,शिवपुरी,ग्वालियर,,दतिया,भिंड,श्योपुर कलां में बारिश का अलर्ट...

07:44 AM

Raipur News 

निगम एमआईसी की बैठक 7 फरवरी को.
नगर निगम के प्रस्तावित बजट पर होगी चर्चा. 
वित्त विभाग ने तैयार किया प्रस्तावित बजट. 
बजट को लेकर सदस्यी के सुझाव, शिकायत पर मंथन के बाद सामान्य सभा मे लगेगी मुहर. 

07:31 AM

MP Weather Update
एमपी में आज बदल सकता है मौसम का मिजाज
प्रदेश के 14 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

07:03 AM

Chhindwara News
सीएम का छिंदवाड़ा दौरा आज.
कांग्रेस का गढ़ माना जाता है छिंदवाड़ा. 

07:02 AM

MP 12th Board Exam
आज से शुरू होगी 12 वीं की बोर्ड परीक्षा. 
परीक्षा में शामिल होंगे  7.48 लाख विद्यार्थी. 

 

07:01 AM

Mahtari Vandan Yojana
पहले दिन 1 लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन से महतारी वंदन का हुआ श्रीगणेश. 
मोदी की गारंटी अंतर्गत महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार द्वारा उठाये गये सबसे बड़े कदम का लाभ लेने उमड़ी महिलाओं की भीड़. 

 

06:29 AM

MP Cabinet Meeting

आज सीएम यादव करेंगे कैबिनेट बैठक. 
11 बजे मंत्रालय में होगी कैबिनेट की बैठक.  

Trending news