MP Chhattisgarh Chunav News LIVE Update: टीकमगढ़ में वन रक्षक की संदिग्ध मौत, रायपुर में IT की रेड, पढ़ें MP-CG की हर लेटेस्ट अपेडट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1973911

MP Chhattisgarh Chunav News LIVE Update: टीकमगढ़ में वन रक्षक की संदिग्ध मौत, रायपुर में IT की रेड, पढ़ें MP-CG की हर लेटेस्ट अपेडट

MP Chunav News Live Update: मध्यप्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र के अधिकतर शहरों में बारिश की संभावना जताई है. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

 

MP Chhattisgarh Chunav News LIVE Update: टीकमगढ़ में वन रक्षक की संदिग्ध मौत, रायपुर में IT की रेड, पढ़ें MP-CG की हर लेटेस्ट अपेडट
LIVE Blog

MP Chunav News Live Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है मध्यप्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र के अधिकतर शहरों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

 

23 November 2023
23:27 PM

Raisen News: 
रायसेन जिले की औद्योगिक नगरी मण्डी दीप की एक कंपनी में लगी भीषण आग. 
आग की वजह से हुआ लाखों का नुकसान.   

23:08 PM

Ratlam News: 
रतलाम के सरसौद  गांव में शादी आयोजन में फ़ूड पॉइजनिंग, 
50 से अधिक लोग हुए बीमार, 
ढोढर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी.
2 बीमार को भेजा जावरा अस्पताल,

22:55 PM

Ind Vs Aus: 
भारत  ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया. 

जीत में चमके सूर्या,  किशन.

22:10 PM

Dindori News
डिंडोरी पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.
दो आरोपी नाबालिग, भाजपा युवा मंडल मोर्चा के अध्यक्ष के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं आरोपी.
 

20:29 PM

Dantewada News: 
सर्चिंग में निकले सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी.
सुकमा दंतेवाड़ा के शरहदी क्षेत्र के ग्राम बड़ेपल्ली और परलगट्टा के जंगल से सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा डम्प सामग्री को किया बरामद. 

18:54 PM

Gariaband News:नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने स्कूली बच्चों को मारी ठोकर
- नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने स्कूली बच्चों को मारी ठोकर
- तेज रफ्तार का स्कूली छात्रों पर कहर
- ट्रक की टक्कर से तीन स्कूली छात्रा घायल
- पाण्डुका के रजनकटा मोड़ के पास हुआ हादसा
- आदिवासी आश्रम में पढ़ाई करने जा रहे थे तीनों छात्र
- तीनों को इलाज के लिए रायपुर किया गया रिफर
- पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया

 

18:36 PM

Chhatarpur News: संदिग्ध हालत में मिला पिता-पुत्र के शव
- परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- तौलिया से बंधे हुए कुएं में मिला शव
- पुलिस ने दोनों शव बाहर निकाले

 

17:50 PM

Morena News:मुरैना में पशु क्रूरता का मामला आया सामने
- उशेद घाट से होते हुए अवैध रूप से उत्तर प्रदेश के पिनाहट घाट पर लगातार पशु क्रूरता के मामले देखने को मिल रहे हैं 
- मध्य प्रदेश की सीमा उशेद घाट से चंबल नदी पार कर आगरा पहुंचे रहे तस्कर 
- प्रदेश की सीमा से अवैध तरीके से पशुओं को ले जाया जा रहा

17:20 PM

Tikamgarh News: टीकमगढ़ में वन रक्षक की संदिग्ध मौत
- वन रक्षक राम सिंह बुंदेला की संदिग्ध मौत
- जंगल में फांसी पर लटकता मिला शव
- वन परिक्षेत्र जतारा की लिधौरा वीट में पदस्थ था वन रक्षक
- कल दोपहर से लापता था
- मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
- लिधौरा थाना क्षेत्र का मामला

16:41 PM

Bhopal News: 
एम्स भोपाल में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल स्थगित.
डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच में हुआ था विवाद.
एम्स प्रबंधन ने पूरे विवाद के जांच के लिए बनाई समिति.
 दोनों पक्षो के शिकायत के आधार पर बनाई गई समिति

 

16:38 PM

Raipur News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को रायपुर में होगा मैच
- रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा मैच
- छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने मैच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की 
- छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सदस्य विजय शाह ने बताया बताया कि एक दिसंबर को मैच होगा
- मैच के लिए टिकट की बुकिंग 24 नवंबर 11 बजे से शुरू होगी
- पेटीएम के जरिए टिकट मिलेगी
- रायपुर के इंडोर स्टेडियम में टिकट के लिए कलेक्टिंग सेक्टर होगा
- उन्होंने बताया कि स्टूडेंट को एक हजार रुपए में मिलेगी टिकिट, अपर स्टैंड 3500, लोअर स्टैंड 7500, 5000 और 4000 रुपए
- सिल्वर स्टैंड 10,000, गोल्ड स्टैंड 12,500,प्लेटिनम स्टैंड 15,000 और कॉरपोरेट बॉक्स की टिकट के लिए 25,000 रुपए निर्धारित किया गया है. 

16:12 PM

BJP | Vidhansabha | Vidhansabha Chunav | Khairagadh
विधानसभा चुनाव | खैरागढ़ 

-भाजपा की समीक्षा बैठक
-प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

16:11 PM

Viral Video | Social Media | Voting | Election Commission

-सोशल मीडिया पर मतदान करते हुए फोटो, वीडियो वायरल करने वाले 17 लोगों पर हुई FIR दर्ज
-सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर SDM ने मामले का लिया संज्ञान
-चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही

16:07 PM

Rajnadgaon News: खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत
- डोंगरगांव से लगे ग्राम आसरा में सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत 
- ढाई साल है मासूम उम्र 
- घटना बीती शाम की बताई जा रही है
- जानकारी के अनुसार मासूम बच्चों के साथ खेलते-खेलते आंगनबाड़ी के बाहर बने सेप्टिक टैंक के पास पहुंचा और गिर गया
- मासूम को टैंक से निकालकर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

15:46 PM

Janjgir Champa News: जुआरियों के अड्डे पर पुलिस की दबिश
- जुआ खेलते 14 जुआरी गिरफ्तार
- जुआरियों के कब्जे से 24 हजार 580 रुपए नकद और ताश की गड्डी जब्त
- मुखबिर की सूचना से भड़ेसर नाला के पास थाना पामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्रवाई

 

15:22 PM

Raipur News: IT Raid at Sreeniwas Roadlines 
- रायपुर में IT की रेड
- श्री निवास रोडलाइंस के ठिकानों पर आईटी की दबिश
- आईटी अधिकारी कर रहें दस्तावेजों की जांच 
- मोवा स्थित दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई जारी 
- रोड लाइंस कंपनी पर आयकर चोरी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

 

15:09 PM

Betul News:बाइक भीड़ंत में दो की मौत,तीन घायल
- मुलताई थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा 
- दो बाइक आपस में टकराई 
- बाइक पर सवार पांच में से दो लोगों की मौत 
- अन्य तीन गंभीर रूप से घायल 
- घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी

 

13:29 PM

Betul News | Agriculture | MP News

-बैतूल की मंडी में किसानों को दो दिनों तक करना पड़ रहा ऊपज बेचने इंतजार
-पैसों की होती है मांग

13:21 PM

Khandwa | Election | MP Vidhansabha Chunav | MP Chunav 

-मतदान में हुई चूक
-123 डाक मत पत्र का मतदान 20 नवंबर को हुआ
-यह सभी डाक मत पत्र उन पुलिस कर्मियों के थे जो विभिन्न जिलों से खंडवा जिले में चुनाव ड्यूटी करने आए थे

12:51 PM

BETUL News: होमगार्ड जवान कर रहे ट्रेन का इंतजार
-पांच दिनों से बैतूल में ही फंसे हैं सारे जवान
-उचित भोजन नहीं मिलने और जाने में हो रही देरी से है परेशान
-निर्वाचन आयोग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते हो रहे है परेशान
-सुबह 6 बजे स्पेशल ट्रेन के बैतूल पहुंचने की कही जा रही थी बात

 

12:09 PM

Bhopal News | Election Commission | CEC
-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
-मतगणना से जुड़ी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
-सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की मॉनिटरिंग
-उन्होंने सभी जगह व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का किया दावा

11:58 AM

Dhamtari News:
-धमतरी में कक्षा तीसरी से 12वी तक के छात्रों को हर साल तीन सौ से लेकर 3 हजार रूपये राज्य छात्रवृत्ति योजना के तहत दिए जाते है, लेकिन धमतरी में बच्चों के बैक खातें से आधार सीडिंग नहीं होने से करीब 22 हजार विद्यार्थियों के बीते शिक्षण सत्र का छात्रवृत्ति अटकी हुई है

11:37 AM

Ujjain News:
-उज्जैन जिले के महीदपुर तहसील के गांव किशनखेड़ी से दिलदहला देने का मामला सामने आया है, जहां एक परिवार पर आरोप है उन्होंने डेढ़ माह के मासूम को सर्दी, खांसी बुखार होने पर गर्म सरिए से जला दिया टोना टोटका करने की कोशीश की

 

11:23 AM

Vidisha News: सोशल मीडिया पर मतदान करते हुए फोटो वीडियो वायरल करने वाले 17 लोगों पर हुई FIR दर्ज

 

11:22 AM

जूनियर केबीसी में हॉट सीट पर पहुँचा भिलाई का गूगल बॉय
-विराट अय्यर उम्र- 8 साल आपकी टीवी स्क्रिन पर दिख रहा ये छोटा सा बालक बिल्कुल साधारण बालको की तरह दिख रहा है. लेकिन आप इसे साधारण समझने की गलती बिलकुल ना करें. भिलाई में ऐसा जीता-जागता वंडर किड है जिसे आप गूगल बॉय भी बोले सकते है. इस बालक ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बोलती बंद कर दी

 

10:41 AM

MP Election News Update:
-खंडवा में पोस्टल बैलेट से वोटिंग मामले में कांग्रेस का गंभीर आरोप,कांग्रेस की मांग खंडवा की तरह पूरे प्रदेश में करें व्यवस्था. खंडवा में 20 को पोस्टल बैलेट से वोटिंग के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र खंडवा जैसे व्यवस्था पूरे प्रदेश में करने की मांग

 

10:16 AM

 Chhattisgarh Election 2023:
-सीएम भूपेश बघेल आज सुबह 10:30 बजे जाएंगे राजस्थान
-उदयपुर में रोड शो करेंगे सीएम भूपेश बघेल
-नाथद्वार में सभा को करेंगे संबोधित
-शाम 6.30 बजे रायपुर लौटेंगे

 

09:45 AM

MP Election: आयोग की अनुमति के बिना वोटिंग
- एमपी में मतदान की तारीख 17 नवंबर बीतने के तीन दिन बाद वोटिंग का मामला आया सामने
- खंडवा में 20 नवंबर को डलवाये गए 123 डाकपत्र
- पूरा मामले केंद्रीय चुनाव आयोग पहुच गया है
- एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने केंद्रीय इलेक्शन कमीशन से डायरेक्शन मांगा है
- चौकाने वाले मामला तो यह हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी को बिना बताए डाक मतपत्र डलवाये गए है

 

09:24 AM

Umaria News:
-उमरिया में सैकड़ों नव नियुक्ति शिक्षको को दस माह से नहीं मिला वेतन
-आर्थिक संकट से जूझ रहे शिक्षको के परिवार
-लोक शिक्षण संचनालय की लापरवाही से शिक्षको नही मिल रहा वेतन
-कलेक्टर ने शीघ्र वेतन दिलाने का किया वादा

 

09:07 AM

Raigarh News:
-चोरी की स्कूटी बेचने के फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, आरोपी के पास से एक स्कूटी जप्त किया गया है 

 

 

08:42 AM

Raipur Weather:
-पश्चिमी विक्षोभ के असर से छत्तीसगढ़ में नमी की स्थिति बनी
-नमी बढ़ते ही ठंड गायब
-मौसम केंद्र का अनुमान बस्तर संभाग में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना
-बस्तर रायपुर दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तापमान रहा सामान्य
-सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 13.4 डिग्री हुआ दर्ज

 

08:33 AM

Durg News:
-दुर्ग में किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
-उड़ीसा से गांजा लाकर भिलाई के बाजार में बेच रहा था युवक
-युवक का नाम विनोद मेहर 
-एसीसीयू की टीम ने सरे आम गांजा बेचते हुए लिया हिरासत में
-सुपेला थाना क्षेत्र का मामला विवेचना जारी

 

08:08 AM

Bhopal News:
-भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 98 ट्रेने जनवरी में रहेंगी रद्द
-मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते प्रभावित होंगी ट्रेने
-वंदे भारत एक्सप्रेस,CSMT अमृतसर एक्सप्रेस, पुणे जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस समेत कुल 98 ट्रेन रहेंगी रद्द
-भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें अलग अलग तारीखों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी
-रेलवे जारी किया शेड्यूल , यात्रा शुरू करने से पहले जानकारी लेने की अपील

 

07:56 AM

Raipur News:
-पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन की बढ़ी तारीख
-अब 30 नवंबर तक भरे जा सकते हैं फॉर्म
-पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर थी
-रविवि की सेमेस्टर परीक्षा 20 दिसंबर के बाद होने की संभावना

 

07:17 AM

Damoh News:
-दमोह में देर रात दो पक्षो में हुए खूनी संघर्ष के बाद तनाव के हालात बने गए हैं. दरअसल दमोह के देहात थाना अंतर्गत आने वाले आम चोपरा इलाके में यादव और मुड़ा पक्षो में जमकर लाठिया और चाक़ू चले और इस झगड़े में 6 दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. मामला पैसो के लेनदेन का बताया जा रहा है.

 

07:13 AM

CG News 2023:
-कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों पर अधिकारियों को दिए निर्देश
-सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 दिसंबर को होगी मतगणना
-सुबह 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे स्ट्रांग रूम
-सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू
-स्ट्रांग रूम में पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
-डाकमत पत्रों की गणना पहले की जाएगी
-सभी विधानसभा में 14 टेबल ईवीएम के लिए और 2 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए जाएंगे
-प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाइजर राजपत्रित अधिकारी रैंक का होगा
-मतगणना दल की नियुक्ति तीन बार रेंडमाइजेशन के बाद की जाएगी

07:12 AM

CG News Live:
-मतगणना के लिए जिलों में प्रशिक्षण जारी
-निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य कर्मियों का प्रशिक्षण जारी
-23 नवंबर को कोंडागांव और 24 नवंबर को नवागढ़, 25 नवंबर को रायपुर में दिए जायेंगे प्रशिक्षण
-मतगणना की बारीकियां से दी जाएगी जानकारी

 

Trending news