MP Chhattisgarh Chunav News LIVE Update: सागर निजी अस्पताल में सिलेंडर फटा, राजगढ़ में 3 दिन से बारिश का दौर जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1985008

MP Chhattisgarh Chunav News LIVE Update: सागर निजी अस्पताल में सिलेंडर फटा, राजगढ़ में 3 दिन से बारिश का दौर जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP Chhattisgarh Chunav News LIVE: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतगणना का काउंटडाउन (Votes Counting Countdown) शुरू हो गया है. प्रदेश की चुनावी खबरों (Assembly Election Result) के साथ अन्य अपडेट के लिए जुड़े रहें zeempcg.com के साथ

 

MP Chhattisgarh Chunav News LIVE Update: सागर निजी अस्पताल में सिलेंडर फटा, राजगढ़ में 3 दिन से बारिश का दौर जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

Madhya Pradesh Chhattisgarh Chunav News LIVE: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Assembly Election Result) के लिए 3 दिसंबर को मतगणना का काउंटडाउन (Votes Counting Countdown) शुरू हो गया है. हम यहां आपको दे रहे हैं दोनों प्रदेशों की सियासी खबरों के साथ ही हरपल की अपडेट. चुनाव के साथ देश प्रदेश के हर खबर के लिए जुड़े रहें zeempcg.com के साथ.

 

30 November 2023
18:48 PM

सागर निजी अस्पताल में बड़ा हादसा
आक्सीजन सिलेंडर फटा
एक की मौत एक घायल
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसपी मौके पर

17:50 PM

MP News | Panna News | Weather Alert

-पन्ना में आज शाम जोरदार बारिश शुरू हुई
-इस महावट (ठंड की बरसात) से चना गेंहू की फसल को लाभ मिलेगा
-लेकिन सब्जियों की फसल को नुकसान हो सकता है
-इस बरसात से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है
-इसी के साथ कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है

17:11 PM

Agar Malwa News: जिले के ग्राम तनोड़िया में हुई मावठे की बारिश, किसान हुए खुश
- जिले में दो दिन से घना कोहरा छाने के बाद गुरुवार को हुई बारिश  
- बारिश से किसानों को फसल में होगा फायदा, किसानें के खिले चेहरे

16:57 PM

Balodabazar News: मतगणना की तैयारियां पूरी
-बलौदाबाजार जिले के तीनों विधानसभा के लिए मतगणना बलौदाबाजार के मंडी प्रांगण में होगा
- इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं

 

16:38 PM

Burhanpur News: गौ वंश से भरा ट्रक पलटा
- बुरहानपुर जिले में गौ वंश का अवैध परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है
- ग्राम सीतापुर रोड पर चोरी-छिपे जा रहा गौ वंश से भरा ट्रक संतुलन बिगड़ने से पलटी खाया
- राह चलते लोगों ने जब ट्रक में देखा तो उसमें गौ वंश भरे थे. 
- ट्रक में 10 से 12 गौ वंश मृत पाए गए हैं
-  ग्रामीणों की मदद से पशुओं को ट्रक के बाहर निकाला गया
- वहीं, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया

16:16 PM

Sakti News: करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत
- युवक हार्वेस्टर लेकर धान कटाई करने जा रहा था युवक
- 11 केवी लाइन के करेंट के चपेट में आने से युवक की मौत
- युवक की मौके पर ही मौत
- मृतक का नाम सोनू सिदार
- सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली की है घटना 

16:10 PM

Deepak Baij Targets BJP
- पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशान
- बोले- भाजपा ने अपनी हार मानसिक रूप से मान ली है 
- कोंडागांव में स्ट्रॉन्ग रूम में कांग्रेसी एजेंट के प्रवेश के आरोप और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी के धरना प्रदर्शन पर दीपक बैज ने दी  प्रतिक्रिया 
- निशाना साधते हुए कहा- भारतीय जनता पार्टी अपनी हार सामने देखकर खीज निकालने के लिए गैर जरूरी विवाद कर रही है 
- चुनाव कराने का काम निर्वाचन आयोग का होता है. स्ट्रॉन्ग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है और निगरानी सीसीटीवी से रखी जा रही है

15:45 PM

Dindori News: डिंडौरी में कार से कोरेक्स बरामद, एक गिरफ्तार
- डिंडौरी में कोतवाली पुलिस ने अवैध रुप से कोरेक्स का परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया 
- तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए 
- कार से 300 बॉटल कोरेक्स बरामद 
- कोरेक्स की तस्करी में लिप्त कार को भी जब्त किया गया है 

 

15:31 PM

Bilaspur News: कार चालक ने सब्जी का ठेला लेकर जा रहे युवक पर बेवजह दिखाई दबंगई
- युवक ने कार से उतरकर सब्जी ठेला चालक अकेश्वर कुमार साहू से की मारपीट
- रायपुर की ओर जा रहा था कार चालक, ठेला क्रॉस करते समय युवक से हुई थी बहस
- घटना CCTV में हुई कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- रायपुर रोड पर तिफरा क्रॉसिंग के पास हुई घटना

 

15:12 PM

Gwalior News: ग्वालियर खंडपीठ ने रेप पीड़िता को दी गर्भपात की इजाजत...
- नाबालिग को 20 सप्ताह का था गर्भ
-  हाईकोर्ट के निर्देश पर जग जेएच अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में पीड़िता का किया जाएगा गर्भपात
- मुरैना के दिमनी इलाके में 15 वर्षीय छात्रा के साथ पास में ही रहने वाले युवक ने किया था रेप
- रेप के बाद छात्रा गर्भवती हो गई
- 11 मार्च 2023 को पिता ने आरोपी के खिलाफ दिमनी थाने में कराया था मामला दर्ज
- पुलिस आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है
- पीड़िता के पेट में पल रहे बच्चे के एबॉर्शन के लिए उसके परिजन ने हाई कोर्ट की एकल पीठ में लगाई थी याचिका
- बुधवार को न्यायालय ने माना गर्भपात ही पीड़िता के लिए सही

14:51 PM

Sarguja News: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या
-  सीतापुर थाना क्षेत्र का मामला
-  सीतापुर के ग्राम कतकलो रजखेता में बीती रात हुई घटना
-  देर रात पत्नी के घर लौटने को लेकर हुआ विवाद 

 

13:36 PM

Kondagaon News | CG News | Congress | BJP

-स्ट्रांग रूम के सामने धरने पर बैठे भाजपाई      
-मतगणना के दो दिन पूर्व चुनावी घमासान शुरू 
-कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ 2 लोगों के स्ट्राग रूम मे प्रवेश को लेकर हंगामा 
-शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी जारी 

12:59 PM

MP News | Jashpur News | जशपुर | Crime News

-जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस को नाबालिग स्कूली छात्रा का अपहरण कर रेप करने के मामले में बड़ी सफलता मिली है
-पुलिस ने मामले में पीड़िता को आरोपी के घर से बरामद कर लिया है 
-आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है

12:05 PM

MP News | Shajapur | शाजापुर

-सुबह से छाया कोहरा आधे घंटे तक रिमझिम बारिश
-शाजापुर में आज भी सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है
-कोहरे के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया 
-ठंड बढ़ने से लोगों ने अलाव का सहारा लिया
-आधे घंटे तक रिमझिम बारिश हुई और अभी भी बारिश का मौसम बना हुआ है

11:59 AM

MP News | Shahdol News | शहडोल 

-शहडोल में किसानों पर टूटा कुदरत का कहर
-बिन मौसम बारिश में भीगी धान की फसल
-बेमौसम बरसात के किसानों को हुआ भारी नुकसान
-इस बारिश से ठंड बढ़ी
-अधिकतम तापमान 24.8 से 25.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.5 से 17.01 डिग्री सेल्सियस रहने की है संभावना

11:33 AM

MP Weather| Weather News Today
-मैहर जिले पिछले 3 दिनों से लगातार मौसम में गिरावट देखने को मिल रही. मैहर जिले में कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश देखी जा रही है. वहीं मैहर के कई इलाकों मे सुबह से ही कोहरा दिखाई दे रहा है, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. कल रात से ही मैहर समेत आसपास के क्षेत्रों मे रुक- रुक कर बारिश हो रही है

 

11:03 AM

Dhamtari News| CG News Today:
-चीन में कोरोना वायरस के बाद इन दिनो निमोनिया का कहर है और यह वायरस चीन में तेजी से फैल रहा है. निमोनिया को लेकर धमतरी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.निमोनिया की रोकथाम को लेकर जिला अस्पताल में 25 वेंटिलेटर तैयार किया गया है

 

10:36 AM

Dantewada News| naxal attack in chhattisgarh
-अरनपुर नहाड़ी मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर फेंके
-2 से 8 दिसम्बर तक PLGA सप्ताह मनाने की बात लिखी
 -नक्सलियों की मलांगीर एरिया कमेटी ने पर्चे फेंके, सीएएफ 22 बटालियन के जवानो ने पर्चे बरामद किए

 

10:17 AM

Korba News: अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 3 किलो 248 ग्राम गांजा जप्त, आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

 

10:02 AM

Raipur News:
-चीन के नए वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा सचेत. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाजरी जारी होने के बाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रखी जा रही तैयारी. वायरस बच्चों के लिए बताया जा रहा खतरनाक. कोरोना से बचाव की तैयाती की तरह की जा रही तैयारी. सीएम भूपेश बघेल ने भी दिए हैं तैयारी के निर्देश.

 

09:53 AM

Surajpur News| Surajpur accident news
-बाइक और ट्रक की भिड़ंत
-बाइक सवार एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
-घायल का इलाज प्रेम नगर अस्पताल में जारी
-पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान हुआ हादसा
-तारा पुलिस चौकी इलाके के शिवनगर इलाके की घटना

 

09:29 AM

Katni News| MP News: आवारा कुत्ते ने बच्चों पर किया हमला
-कटनी जिले के बरही मे आवारा कुत्ते ने बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. प्राप्त जानकारी अनुसार कान्हा पिता रोहित राय उम्र 5 साल दीपांशी पिता अक्कू सोनी उम्र 8 साल को सहित अन्य लोंगो पर आवारा कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया है

 

09:10 AM

Bemetra News| CG election 2023
-3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के मतगणना होगा , जिसको लेकर बेमेतरा कलेक्टर पी एस एल्मा ने अधिकारियों की बैठक की और सभी को दिशा निर्देश दिए , साथ ही उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को मतगणना की तैयारी को लेकर रिहर्सल किया जाएगा कि किस प्रकार से VVPAD मशीनों को मतगणना स्थल लाया जाएगा 

 

09:00 AM

Chhattisgarh News| CG Election 2023| Raipur News
-कवर्धा जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कार्रवाई से नाराज पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज
-जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरीराम साहू को नोटिस देकर मांगा गया स्पष्टीकरण
-निष्काषित नेताओं का निष्काषन तत्काल रद्द करने को कहा
-निष्काषन रद्द नहीं करने पर 24 घंटे में खुद ही निष्काषन रद्द हो जाने का प्रदेश अध्यक्ष का फैसला भी पीसीसी ने बताया
-कवर्धा जिला अध्यक्ष ने पंडरिया के प्रत्याशी की शिकायत का हवाला देते हुए 11 नेताओं को किया था निष्काषित

 

08:36 AM

Ratlam News| MP News
-ठंड से बड़ी परेशानियां, स्कूली बच्चों का समय बदला, रात में कलेक्टर ने जिला अस्पताल व रेन बसेरा में देखी व्यवस्थाये, खुले में रात गुजरने वालो को रेन बसेरा पहुंचाने के एसडीएम को दिए निर्देश

08:23 AM

Chhattisgarh News|CG NEWS:
-छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी कुलदीप शर्मा ने मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को बालोद जिले के देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान बालोद एवं विदेशी मदिरा दुकान तथा मद्य भण्डागार बालोद को पूर्णतः बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है

08:08 AM

Janjgir Champa NEWS
-100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
-आरोपी इतवारी भार्गव गुरूघासीदास मोहल्ला अकलतरा का है
-नीले रंग 100 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 16, हजार की है
-आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

 

07:56 AM

Harda News| harda weather news
-हरदा जिले में एक फिर बारिश का दौर जारी,मावठे की रिमझिम बारिश ने बदला मौसम का मिजाज,बारिश से किसानों को होगा फायदा,रबी की गेंहू सहित दलहनी फसलों को होगा फायदा,बारिश से जिले में बढ़ी ठंड

 

 

07:46 AM

IAS Veera Rana Become MP New CS:
-वीरा राणा आज से बतौर मुख्य सचिव संभालेगी पद
-आज दोपहर इकबाल की विदाई
-1988 बैच की IAS अफसर वीरा राणा मध्यप्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव
-निर्मला बुच के बाद करीब 30 साल बाद मुख्य पद तक पहुँचने वाली दूसरी महिला अफसर
-इसके पहले निर्मला बुच रह चुकी हैं मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव

 

07:23 AM

Shivraj cabinet meeting today|Bhopal News Today
-नई सरकार से पहले निवर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट की बैठक
-मतगणना से 3 दिन पहले सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
-मंत्रलाय में सुबह 11:15 बजे आयोजित होगी कैबिनेट बैठक
-बिना एजेंडे की बुलाई कैबिनेट बैठक
-मंत्रियों को भेजी गई आधिकारिक सूचना
-इस कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को दी जा सकती है विदाई ,आज ही खत्म हो रहा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस का कार्यकाल

 

07:11 AM

Bhopal News| Bhopal Accident Today
-राजधानी में रफ़्तार का कहर
-एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक हादसा
-हादसे में तीन युवतियां गंभीर घायल
-कार में सवार थे सभी घायल
-ट्रक ने तीनों लड़कियों को बुरी तरह कुचला
-तीनों लड़कियां हमीदिया हॉस्टल कि पोस्ट ग्रेजुएशन कि छात्रा बताई जा रही हैं

 

07:10 AM

CG Election 2023:
-कांग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं की ट्रेनिंग का आज आखिरी दिन
-सभी 33 जिलों के 90 विधानसभा के अभिकर्ताओं को दिया जा रहा ट्रेनिंग
-आज रायपुर में ट्रेनिंग कार्यक्रम. मास्टर ट्रेनर देंगे ट्रेनिंग
-कार्यकर्ताओं को दी जाएगी मतगणना से संबंधित बारीक से बारीक जानकारी. 3 दिसंबर को होगी मतगणना

07:09 AM

Ind VS Aus T20 4th Match|Raipur News:
-भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के लिए क्रिकेट फैंस उत्साहित 
-भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी पहुंच चुके हैं रायपुर
-रायपुर के एक निजी होटल में ठहरे हैं खिलाड़ी 
-आज शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करेंगे प्रैक्टिस 
-एयरपोर्ट से स्टेडियम तक रहेगी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था 
-1 दिसम्बर को होना है T20 मुकाबला

 

Trending news