MP Live News: MP में चुनाव से पहले अतिथी शिक्षकों की बढ़ी सैलरी, कमलनाथ ने लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1867275

MP Live News: MP में चुनाव से पहले अतिथी शिक्षकों की बढ़ी सैलरी, कमलनाथ ने लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान

Live News Update 12 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live News: MP में चुनाव से पहले अतिथी शिक्षकों की बढ़ी सैलरी, कमलनाथ ने लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
LIVE Blog

Live News Update 12 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

12 September 2023
22:33 PM

Indore News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल इंदौर आयेंगे, यहाँ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

 

21:49 PM

Narmadapuram News: आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में चढ़ते यात्री को बचाया.

 

21:24 PM

Damoh News: सरकारी अभियान की दवा खाने से 22 बच्चे बीमार.

 

21:13 PM

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल.सीधी भर्ती के पदों पर स्टायपेण्ड का प्रावधान समाप्त, वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी.

 

 

20:47 PM

CG News: दो माह के बच्चे की मौत पर हंगामा. मृतक बच्चों के परीजन शिशु वार्ड के मुख्य गेट के सामने बैठे धरने पर.

 

20:25 PM

mp news: डिंडोरी की बैगा महिला लहरी बाई दिल्ली मे सम्मानित.

 

20:24 PM

Damoh News: कलेक्टर आफिस के बाहर आरटीआई एक्टिविस्ट ने की आत्मदाह की कोशिश.

 

17:48 PM

bilaspur News
बिलासपुर के तिफरा क्षेत्र में खाद्य विभाग ने 2 घरो मे छापा मारा हैं. छापे के दौरान विभाग के टीम ने 57 घरेलू सिलेंडर का जखीरा बरामद किया हैं. जिला सहायक खाद्य अधिकारी और उनकी टीम मौके पर कार्रवाई की हैं. दो मकानों में छापेमारी के बाद 28 छोटे और 29 बड़े अवैध गैस सिलेंडर का जखीरा मिला हैं. गैस सिलेंडर के साथ गैस रिफलिंग की सामाग्री भी बड़ी मात्रा में जप्त की गई हैं.

17:46 PM

Agar malwa News
आगर मालवा जिले में लॉ कॉलेज की मान्यता नहीं मिलने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया है. इंदौर कोटा राजमार्ग पर आगर के मुख्य छावनी चौराहे पर चक्काजाम छात्रों ने किया है. चक्काजाम के दौरान वहां से निकलने की कोशिश कर रही एक स्कूटी सवार राहगीर युवती के वाहन की चाबी भी छीनने की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हुई है. युवती की चाबी छीनने के कारण पुलिस के सामने प्रदर्शनकारी छात्रों से युवती की बहस भी हुई है. बहस के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से युवती को छात्रों द्वारा उसे मार्ग से गुजरने दिया गया.

17:31 PM

Amit shah tour cancel
- भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेसी की पीसी
- कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला की पीसी
- कहा...हमारी परिवर्तन यात्रा की नकल की कोशिश
- अमित शाह का एन मौके पर दौरा कैंसल,
- भीड़ नहीं होने से अपने आने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया
- पहले भी अमित शाह दो बार यहां आए वहां भी भीड़ नहीं रही
- आरोप पत्र जारी करने आये थे उस दौरान महज 200 लोग ही आ पाए

16:42 PM

Rajgarh Jan Ashirwad yatra
- राजगढ़ जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
- राजगढ़ जिले के माचलपुर में सभा को किया संबोधित
- कांग्रेस पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर
- सभा में मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस सनातन धर्म को खत्म करना चाहती है. कांग्रेस सनातन विरोधी है.

16:40 PM

Mandsaur Triple Murder
मध्यप्रदेश के मंदसौर के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में एक मकान से दो शव और एक गंभीर घायल के मिलने से सनसनी फ़ैल गई. घायल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई हैं. प्रथम दृष्ट्या अनुमान लगाया जा रहा है की सौतेले बेटे ने ही मां और बहन की हत्या कर आत्महत्या की है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

 

16:38 PM

TS singh Deo News
प्रदेश कांग्रेस के द्वारा राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में आज सक्ती जिले के सक्ती विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर टीएस सिंहदेव का बड़ा तंज किया है. उनका कहना है भाजपा को नाम कम से कम नया चुनना था. कांग्रेस की नकल की गई है. ये अपनी यात्रा को नया नाम भी नहीं दे पाए हैं.

15:51 PM

morena patwari News
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर प्रदेश भर के सभी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं, पटवारियो की मुख्य मांग है कि उन्हें 2800 पे ग्रेड दिया जाए साथ ही उन्हें प्रमोशन दिया जाए इन मांगों को लेकर पिछले 16 दिनों से लगातार जिले भर के पटवारी पुरानी कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इस धरना प्रदर्शन में आज पटवारियो ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड के पाठ का जाप किया.

 

15:50 PM

Cow politics in mp

भोपाल में आधा दर्जन हुई गायों की मौत को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत
कांग्रेस ने कहा बीजेपी के लिए वोट बैंक का जरिया है गौ माता 
बीजेपी ने कहा- गौ माता पर नहीं होनी चाहिए सियासत
गौ माता की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी...

15:45 PM

Chhattisgarh Manrega work
लगातार एक के बाद एक कीर्तिमान बना रहे छत्तीसगढ़ ने एक और उपलब्धि हासिल की है. भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ मनरेगा में 100 दिनों का काम देने में अव्वल है. छत्तीसगढ़ में मनरेगा के तहत 2018 से 2023 तक जॉब कार्डधारी परिवारों के 50 लाख मजदूरों को हर साल रोजगार दिया गया, जिन्हें मजदूरी के रूप में 12 हजार 56 करोड़ रुपए दिए गए. मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में पहले नंबर पर है.

15:12 PM

29 लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक खत्म
- 2 घंटे चली पर्यवेक्षकों की बैठक
- बैठक में शामिल हुए संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल
- 29 लोकसभा पर्यवेक्षकों को सौंप गई जिम्मेदारी
- दिल्ली के लिए रवाना हुए केसी वेणुगोपाल, सुरजेवाला और कमलनाथ
- दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

14:51 PM

भोपाल न्यूज | Bhopal News
प्रदेश में सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का हड़ताल जारी
महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के VLE प्रदर्शन की राह
3 साल से नहीं मिला मानदेय

14:28 PM

बिलासपुर न्यूज | Bilaspur News
कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी पुल पर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत
गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्राम निरतु निवासी 45 वर्षीय तिहारू राम केवट की मौत हो गई

14:02 PM

भोपाल में लंबी वायरल का प्रकोप
पशु आश्रय स्थल आसरा में करीब आधा दर्जन गौ वंशों की मौत
राजधानी सहित समूचे प्रदेश में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस
सड़क दुर्घटना में घायल मवेशियों की हुई मौत
राज्य पशु चिकित्सालय में मृत अवस्था में पड़ी गौ वंश
आधा दर्जन से अधिक गाय मृत अवस्था में पड़ी पशु आश्रय स्थल आसरा

13:47 PM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में कखी 'छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ की आधारशिला
- 3.14 एकड़ में 49.50 करोड़ की लागत से बनेगा सर्वसुविधायुक्त कृषि भवन
- कृषि भवन में कृषि, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, जल ग्रहण प्रबंधन, पशुधन विकास और मछली पालन विभाग के संचालनालय होंगे संचालित
- एकीकृत कृषि भवन के निर्माण से सहयोगी संस्थाओं के बीच आपसी सांमजस्य में होगी वृद्धि
- कृषि विकास के कार्यों में आयेगी गति,राज्य भर के किसानों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे होगा निपटारा
- कृषि भवन कृषि विकास के ‘समन्वित संसाधन केन्द्र’ के रूप में होगा विकसित

 

13:30 PM

कांग्रेस की टिकट पर कमलनाथ का बयान
ऑब्जर्वर की बैठक को लेकर कमलनाथ का बयान आया सामने
बोले- अभी ऑब्जर्वर की बैठक हुई है
सभी से चर्चा कर उनका दायित्व सौंपा गया है
एक-एक जिले में काम करेंगे एक-एक विधानसभा- लोकसभा में काम करेंगे
टिकट की सूची को लेकर कहा- जब हमें उचित लगेगा हम लिस्ट जारी करेंगे

13:13 PM

I.N.D.I.A. गठबंधन में दरार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इंडिया गठबंधन से मुक्त
विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस
विधानसभा चुनाव को लेकर कोई गठबंधन नहीं
इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए 

13:09 PM

इंदौर मामले पर FIR पर अशनिर ग्रोवर का जवाब
'इंदौर और भोपाल पर बातचीत में हंसी मजाक में दिया था बयान, बयान पर अनावश्यकता राजनीति हो रही है. FIR कर लो, केस कर लो, मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. यहां कुछ नहीं वहां मुद्दा बनाया जा रहा है, यह चुनावी साल हो सकता है, लेकिन लोग समझदार हैं. इंदौरी लोग - सुपर स्मार्ट हैं, मैं जब चाहूं, जितनी बार चाहूं इंदौर आऊंगा'

12:36 PM

दिग्विजय का भाजपा और सरकार पर निशाना
दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज पूरे देश प्रदेश में आम राय बन चुकी है इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है. सूचना आ रही है एमपी में आईटी ईडी के दफ्तर खोले जा रहे हैं. पूरे छ्त्तीसगढ़ में हमारे सीएम के स्टाफ के लोगो पर एजेंसी लगी हुई है. एमपी में जो करप्शन का साम्राज्य है उसके लिए बीजेपी के सीएम मंत्री के यहां छापा मारे ये उनके घबराहट की निशानी है. डर दिखाने के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है हम लोग डरने वाले नहीं है.

12:27 PM

MP Election
- पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर ऑब्जर्वरों की बैठक 
- 29 लोकसभा सीटों के ऑब्जर्वर बैठक में मौजूद
- राष्ट्रीय संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बैठेक
- पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बैठक में मौजूद
- लोकसभा पर्यवेक्षकों की तंय होगी जिम्मेदारी
- विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों का आंकलन कर रिपोर्ट सौपेंगे ऑब्जर्वर

12:26 PM

गरियाबंद न्यूज | Gariaband News
- नव विवाहता की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश
- घर के अंदर फांसी पर लटकी मिली लाश मचा हड़कंप
- फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमखूंटा का पूरा मामला
- 6 माह पहले हुई थी मृतका पूनम ध्रुव की शादी
- पुलिस को कमरे में मिला सुसाईड नोट
- आत्महत्या या हत्या मामले की जांच में जुटी फिंगेश्वर पुलिस

12:02 PM

MP News: थानेदारों की जाति पर विवाद
- विधानसभा चुनाव से पहले थानेदारों की जाति पर विवाद
- डॉ गोविंद सिंह ने भिंड जिले में थाना प्रभारियों की पदस्थापना पर उठाए सवाल
- दो मंत्रियों के क्षेत्र में उन्ही की जाति के थानेदारों को पदस्थ करने का आरोप

11:43 AM

पन्ना न्यूज | Pnana News
सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने भैंस को ज्ञापन सौंपा
ताली, थाली, बीन भी बजाई
पक्की सड़क न होने से परेशान है गांव वाले
ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के रानीपुरा का मामला

11:18 AM

शहडोल न्यूज | Shahdol News
होटल व्यवसाई पर कुछ युवकों ने चाकू से किया हमला
चौपाटी के सामने की CCTV फुटेज आय सामने
सोमवार की देर शाम की घटना

11:07 AM

रायपुर न्यूज | Raipur News
उरला में आधी रात को युवक की हत्या
अवैध संबंध के चलते गला दबाकर हत्या
महिला के पिता, भाई और पूर्व पति ने मिलकर की हत्या
मृतक द्वारा महिला को अपने साथ रखने से आक्रोशित थे तीनों

10:57 AM

पीएम मोदी के दौरा के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग नामित
- 14 सितंबर को पीएम मोदी के एमपी दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किये गए
- 4 केबिनेट मंत्री मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किये गए
- गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे
- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह बीना हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत करेंगे
- राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत पीएम के प्रस्थान के समय प्रधानमंत्री मोदी को विदाई देंगे
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीना में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव अगवानी और विदाई करेंगे

10:37 AM

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में भाजपा की पहली लिस्ट (MP BJP 1st List) के बाद अब दूसरी सूची को लेकर तैयारी जोरों पर है. माना जा रहा है पहली लिस्ट में 39 नाम के बाद अब पार्टी 64 सीटों पर प्रत्याशी (BJP Candidate List) उतार सकती है. इसके लिए सोमवार को दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग हुई थी.

10:21 AM

फिर स्थापित होगी रुक्मणि के प्रतिमा
- ऐतिहासिक महत्व की रुकमणी प्रतिमा फिर होगी स्थापित
- राधा अष्टमी को कुण्डलपुर में फिर विराजमान होंगी माता रुक्मणि
- केंद्र सरकार के नियम के बाद दमोह में आया ये शुभ अवसर

10:05 AM

दिग्गजों ने संभाला जन आशीर्वाद यात्रा का मोर्चा
- आज जनआशीर्वाद यात्रा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत, केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर,नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल ,वीरेंद्र खटीक, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय होंगे शामिल
- महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे जनसभा और रथसभाओं को संबोधित करेंगे
- इंदौर संभाग की यात्रा में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्म, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल होंगे
- मालवा क्षेत्र की यात्रा में भी केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे
- ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ नेता प्रभात झा,दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा शामिल होंगे

09:58 AM

Weather News
मध्य प्रदेश में बारिश का दौरा रहेगा जारी, दतिया, मुरैना, डिंडौरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, सतना और रीवा में मौसम येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सो में भी हो सकती है बारिश, किसानों को राहत की उम्मीद

09:43 AM

मध्य प्रदेश की खबरें
- विधानसभा चुनाव  के मद्देनजर को लेकर प्रदेश कांग्रेस की आज बैठक, पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने बुलाई पर्यवेक्षकों की बैठक
- ग्वालियर में जन आशीर्वाद यात्रा में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जय भान सिंह पवैया आदि नेता शामिल होंगे
- स्वास्थ्य अधिकारी कर्माचारी मंत्रालय के सामने आज करेंगे प्रदर्शन, स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने किया आव्हान, प्रदेश के हजारो अधिकारी कर्माचारियों की 10 सूत्रीय मांगों के निराकरण के  लिए 12 दोपहर 2 बजे  मंत्रालय भोपाल में करेंगे आंदोलन
- प्रदेश भर के 19000 पटवारी का हड़ताल रहेगा जारी, वेतन विसंगति ,पदोन्नति की मांगों को लेकर निश्चित कालीन हड़ताल पर पटवारी

09:41 AM

छत्तीसगढ़ की खबरें
दंतेवाड़ा में भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा निकलेगी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा का छत्तीसगढ़ दौरा, पार्टी द्वारा घोषित 10 उम्मीदवारों के साथ करेंगे बैठक 

09:35 AM

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रहेंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में रहने वाले हैं

Trending news