Pandariya Chunav Result 2023: पंडरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस ने नीलू चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाया था. जबकि भाजपा ने भावना बोहरा पर दांव लगाया था.
Trending Photos
Pandariya Vidhan Shaba Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ की पंडरिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ममता चंद्राकर ने बीजेपी के मोतीराम चंद्रवंशी को हराया था. इस बार कांग्रेस ने ममता की जगह पर नीलू चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाया था. जबकि भाजपा ने भावना बोहरा पर दांव लगाया था. भावना ने कांग्रेस प्रत्याशी को 26398 वोटों से हराकर लोगों को चारों खाने चित कर दिया है.
मतदान
पंडरिया में इस बार 71.06 प्रतिशत वोट पड़े थे. यहां पर कुल 3 लाख के करीब मतदाता हैं. अगर हम जातीय समीकरण की बात करें तो यहां आदिवासी, साहू, यादव और अन्य जातियों के लोग रहते हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 1, 46, 337 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,58,880 है, अगर हम विधानसभा क्षेत्र की साक्षरता दर की बात करें तो ये 52 प्रतिशत है.
पंडरिया का इतिहास
अगर हम सीट के पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी ममता चंद्राकर ने जीत हासिल की थी. जबकि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मोती राम चंद्रवंशी यहां से विधायक चुने गए थे. इसके अलावा साल 2008 के विधानसभा चुनाव में अकबर भाई ने यहां से जीत हासिल की थी. इस बार की बात करें कांग्रेस ने अपने मौजूदा प्रत्याशी ममता चंद्राकर की जगह नीलू चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि भाजपा ने भावना बोहरा पर दांव लगाया है. इस बार भी यहां कांटे की टक्कर थी जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की.