MP News Today Live: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग, जानिए कहां रहेंगे CM साय और मोहन यादव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2604637

MP News Today Live: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग, जानिए कहां रहेंगे CM साय और मोहन यादव

MP Today Latest News Update 17 January 2025 LIVE: आज 17 जनवरी दिन शुक्रवार है. आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Today Live: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग, जानिए कहां रहेंगे CM साय और मोहन यादव
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 17 January 2025 LIVE: आज 17 जनवरी दिन शुक्रवार है. देर रात छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया है. सीएम साय ने नक्सल विरोधी अभियान की सराहना की है. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में रहेंगे. आज कहां रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव? मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

17 January 2025
13:41 PM

Raipur News: भाजपा का कार्य क्रार्यक्रम आधारित

प्रदेश अध्यक्ष फिर से बनने के बाद किरण सिंह देव ने कहा-भाजपा का काम कार्यकर्ता आधारित और कार्यक्रम आधारित होता है. आनेवाले वक्त में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव है. चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है. पंच से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम फहराना है..

13:25 PM

Bus Accident: रायसेन में बस पलटी
रायसेन जिले के गैरतगंज भानपुर के पास बरेली से बेगमगंज जा रही निजी यात्री बस शुभम बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 10 यात्री घायल हो गए. घायलों को गैरतगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गैरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

10:59 AM

Saurbh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामला
ग्वालियर में ED की रेड. रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के आवास पर रेड. विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर है KK अरोरा. पंजीयन विभाग के रिटायर्ड सीनियर सब रजिस्ट्रार है अरोरा. मुरार के CP कॉलोनी स्थित आवास पर चल रही रेड. अरोरा दम्पत्ती घर से गायब.सुबह 5:00 बजे ED की टीम ने की छापा मार कारवाई.

10:34 AM

Raipur IT Raid:   कई जगहों पर IT की दबिश
राजधानी रायपुर में कई जगहों पर IT की दबिश. अमलीडीह के लास विस्ता में IT की दबिश. लास विस्ता के बंगला नंबर 128 में IT की रेड. IT के अधिकारी सुबह 5.30 बजे से कर रहे कार्रवाई. निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारो समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश. RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर में पड़ा छापा. संजय अग्रवाल के ऑफिस समेत भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर में दबिश

10:28 AM

ID Blast in Narayanpur: 
नारायणपुर गारपा सड़क सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट, आईडी ब्लास्ट में दो बीएसएफ के जवान घायल , घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है , एसपी ने की पुष्टि.

 

09:49 AM

Baitul Weather Update: बैतूल में मौसम ने फिर करवट ली
बैतूल जिले में लगातार मौसम में उतार चढ़ाव के बाद आज फिर मौसम ने करवट ली. जिसकी बदौलत आज सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से रबी की फसलों को भी नुकसान होने का अंदेशा है. जिले के सीमावर्ती इलाके में कोहरे ने फसलों को तबाह कर दिया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने एडवायजरी जारी कर किसानों को खेतों के आसपास आग जलाकर धुंआ करने की हिदायत दी है .जिससे कोहरे का असर कम होगा.

 

08:37 AM

Surajpur News: पुलिस विभाग में हुई बड़ी सर्जरी

आगामी चुनाव से पहले पुलिस विभाग में हुई बड़ी सर्जरी. सूरजपुर में 20 सहायक उपनिरीक्षक, 34 प्रधान आरक्षक, 97 आरक्षक सहित कुल 151 पुलिस कर्मियों का किया गया ट्रांसफर. संबंधितों को तत्काल रवानगी देने के लिए थाना चौकी प्रभारियों को दिया गया निर्देश.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने जारी किया आदेश.

07:46 AM

MP News: पार्वती नदी का पुल धंसा
भोपाल के बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंसा. पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित. एसडीएम ने किया निरीक्षण,करीब 49 साल पुराना पुल. पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद MPRDC को लिखा पत्र. MPRDC की टीम आज करेगी जांच.

07:44 AM

CM Sai News: जानिए कहां रहेंगे सीएम साय
CM विष्णुदेव साय आज अलग अलग कार्यक्रम में होंगे शामिल,. 10 बजे CM हाउस में त्रिपक्षीय MoU कार्यक्रम में होंगे शामिल .कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र की स्थापना के लिए किया जाएंगे. 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे CM साय BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान कार्यक्रम में होंगे शामिल.

07:43 AM

Bijapur Naxal Encounter: सीएम साय ने की नक्सल विरोधी अभियान की सराहना
छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय ने बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रौशनी फैलाने हम दृढ़ संकल्पित हैं.

Trending news