Bhopal Parvati River Bridge Break: बेरसिया नरसिंहगढ़ रोड पर पार्वती नदी पर बना पुल धंस गया है. पुल धंसने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. आज एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर क्रैक ब्रिज की जांच करेगी.
Trending Photos
Parvati River Bridge: राजधानी भोपाल से सटे बेरसिया नरसिंहगढ़ रोड पर पार्वती नदी पर बना पुल धंस गया है. पुल धंसने के बाद से भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम आशुतोष शर्मा मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान फैसला लिया गया कि पुल पर भारी वाहनों पर अगले कुछ दिनों तक रोक रहेगी.
हो सकता था बड़ा हादसा
दरअसल, गुरुवार देर रात अचानक भोपाल के बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया. पुल क्षतिग्रस्त होने पर जांच को लेकर 4 सदस्यी कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी आज मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पुल की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. फिलहाल भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश की जा रही है. पुल के दोनों तरफ बेरिकेडिंग की गई है ताकि भारी वाहन ना आए. गनीमत रही कि समय रहते ही इसे देख लिया गया. वरना रात के वक्त बड़ा हादसा हो जाता.
एसडीएम ने लिखा MPRDC को लेटर
पुल धंसने की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम आशुतोष शर्मा पहुंचे. उन्होंने जांच को लेकर MPRDC (मप्र सड़क विकास निगम, भोपाल के संभागीय प्रबंधक) को लेटर भी लिखा है. एसडीएम शर्मा ने लेटर में लिखा कि ''पार्वती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल से आवाजाही के कारण जान-माल के नुकसान की आशंका है. प्रारंभिक रूप से इस ब्रिज के पिलर के नीचे बड़ा गड्ढा हो गया है. इसलिए जरूरी है कि नरसिंहगढ़-बैरसिया आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए.''MPRDC की टीम पार्वती नदी पर बने इस पुल की आज यानी 17 जनवरी को गहराई से जांच करके रिपोर्ट तैयार करेगी.
49 साल पुराना है पुल
बता दें कि पार्वती नदी पर बना ये पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित है. यह पुल करबी 49 साल पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस पुल का निर्माण 1976 में हुआ था. पुल धंसने के पीछे की वजह मरम्मत की कमी बताई जा रही है. हालांकि, यह पुल किस वजह से धंसा है, इसकी जानकारी एमपीआरडीसी के एक्सपर्टों द्वारा जांच के बाद ही पता चल पाएगा. नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों भी पुल का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!