Trending Photos
IT Raid In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रा.पुर में कई जगहों पर IT ने छापा मारा है. अमलीडीह के लास विस्ता में IT की दबिश पड़ी है. बताया जा रहा है कि लास विस्ता के बंगला नंबर 128 में IT की रेड पड़ी है. IT के अधिकारी सुबह 5.30 बजे से कार्रवाई कर रहे हैं. शहर की कई निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारो समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है. RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर पर भी छापा
पड़ा है.