सौरभ शर्मा ने मोहन सरकार से मांगी सुरक्षा, कहा-गारंटी मिली तो करूंगा बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2605318

सौरभ शर्मा ने मोहन सरकार से मांगी सुरक्षा, कहा-गारंटी मिली तो करूंगा बड़ा खुलासा

mp new-धनकुबेर सौरभ शर्मा ने जान की सुरक्षा मांगी है. सरकार को पत्र लिखकर पत्नी, मां और बच्चे को जान की सुरक्षा देने की मांग की.

सौरभ शर्मा ने मोहन सरकार से मांगी सुरक्षा, कहा-गारंटी मिली तो करूंगा बड़ा खुलासा

saurabh sharma case-RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ने जान की सुरक्षा की मांग की है. सौरभ शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में सौरभ ने लिखा कि- उसे, उसकी पत्नी, मां और बच्चों को अगर जान की सुरक्षा की गारंटी मिलती है. तो वह जांच एजेंसियों के सामने आकर हर जांच का खुलासा करेगा. सौरभ शर्मा की मांग है कि अगर सुरक्षा की गारंटी मिलती है तो पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स का सौरभ शर्मा पूछताछ में खुलासा करेगा.

सौरभ शर्मा की मांग है कि उसे जान की सुरक्षा दी जाए. जान की सुरक्षा मिलने पर सौरभ सामने आने को तैयार है. 

क्या बोले वकील

सौरभ शर्मा के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने कहा है कि इस केस में जो आरोपी है वो जांच में सहयोग करना चाहते हैं. सहयोग तभी कर पाएंगे जब वो सुरक्षित महसूस करेंगे. जब उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस नहीं होगा. आप जहां ले चलना है आप वहां ले चलिए, इस केस का खुलासा होना बहुत जरूरी है.

 'इनके सिर पर केस मढ़ दिया गया है'

वकील सूर्यकांत ने कहा कि 'सौरभ और अन्य आरोपियों की जान को खतरा तो है. ये बहुत बड़ा केस है, ये आरोपी बहुत छोटे हैं. इनके सिर पर केस मढ़ दिया गया है, वह केवल एक कॉन्स्टेबल था. ये हाईलेवल का, बड़े लोगों का किया धरा है। इन छोटे लोगों पर डाल दिया है. इसलिए इनकी जान को खतरा है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.

'सोना सौरभ का नहीं'

सौरभ शर्मा के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने कहा कि 'बरामद सोना और अकूत संपत्ति अकेले सौरभ की नहीं है. यह पुराना सिंडीकेट है, सौरभ इसका केवल एक छोटा सा अंग है. बरामद रकम और सोना सब कुछ ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं का है. फिलहाल सौरभ ने पत्र लिखा है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस मामले में फिलहाल सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सौरभ की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में बड़े खुलासा होने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़े-रायपुर कोर्ट में मचा बवाल!, आरोपी ने पहले मारा थप्पड़, बदला लेने पहुंचे वकील, पुलिस के सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news