mp news-ग्वालियर में झूठी शान के लिए अपनी ही बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के ग्वालियर में झूठी शान के लिए पिता ने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर डाली. 4 दिन बाद उसी बेटी की घर से डोली उठने वाली थी. इस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले पिता महेश गुर्जर और चचेरा भाई राहुल गुर्जर पुलिस हिरासत में हैं. लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
इस हत्या की वारदात को पिता ने नहीं बल्कि चचेरे भाई ने अंजाम दिया था.
पिता ने अपने सिर लिया इल्जाम
जानकारी के अनुसार, जब तनु की काउंसलिंग चल रही थी, तो पिता महेश को लगा, वह नहीं मानेगी तो उसने भतीज राहलु को इशारा कर दिया. अपने चाचा का इशारा मिलते ही राहुल ने गोलियां चला दी. एक के बाद एक तीन गोलियां लगने के बाद तनु की मौत हो गई. इसके बाद महेश ने अपने भतीजे राहुल को बचाने के लिए अपने सिर इल्जाम लेने के लिए कट्टे से गोली चलाई. फिर राहुल से पिस्टल ली, और उसे कुछ दूरी पर छोड़कर खुद दोनों हथियार लेकर वापस आ गया.
एक साथ फरार हुए चाचा-भतीजे
काउंसलिंग के दौरान जैसे ही बात बिगड़ी तो राहुल ने गोलियां मार दी. चाचा-भतीजे साथ में फरार हुए, लेकिन महेश लौट आया. मौके पर पहुंचे महेश ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसने अपने बेटी को मार दिया है. एक हाथ में कट्टा और दूसरे हाथ में पिस्टल लिए महेश ने यह भी कहा कि उसने दोनों हाथ से गोलियां चलाई हैं. हत्याकांड में राहुल का कोई हाथ नहीं है.
पहले ही तय कर चुके थे
इस मामले में महाराजपुरा थाना पुलिस की टीम काउंसलिंग के लिए गई थी, वह महेश और राहुल के इरादे भांप नहीं पाई. दोनों पहले से हथियार रखे हुए थे. पहले ही चाचा-भतीजा तय कर चुके थे कि अगर तनु शादी के लिए नहीं मानी तो उसे मार डालेंगे. वहीं काउंसलिंग के लिए पहुंची टीम अगर इन्हें थाने लेकर समझाती तो शायद इतनी बड़ी घटना होने से बच जाती.
यह भी पढ़े-सौरभ शर्मा ने मोहन सरकार से मांगी सुरक्षा, कहा-गारंटी मिली तो करूंगा बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!