Mohini Ekadashi 2023: 30 अप्रैल या 1 मई कब है मोहिनी एकादशी? जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और खास उपाय
Advertisement

Mohini Ekadashi 2023: 30 अप्रैल या 1 मई कब है मोहिनी एकादशी? जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और खास उपाय

Mohini Ekadashi 2023 Date:कई लोगों को कन्फ्यूजन है कि इस साल मोहिनी एकादशी 30 अप्रैल या 1 मई में से किस दिन इसका व्रत रखा जाएगा तो आइए आपको बताते हैं मोहिनी एकादशी की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और खास उपाय...

 

Mohini Ekadashi 2023

Mohini Ekadashi 2023: मोहिनी एकादशी वैशाख के महीने में पड़ती है. यह एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मोहिनी एकादशी का व्रत करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. मोहिनी एकादशी का धार्मिक महत्व के अलावा भारत में कृषि संबंधी महत्व भी है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन से बुवाई के मौसम की शुरुआत होती है और किसान अक्सर फलदार फसल के लिए भगवान विष्णु का आशीर्वाद लेने के लिए विशेष पूजा करते हैं.

कब है मोहिनी एकादशी?
मोहिनी एकादशी की बात करें तो यह एकादशी तिथि 30 अप्रैल रात 8 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर 1 मई रात 10 बजकर 9 मिनट पर समाप्त होगी. 01 मई 2023 को मोहिनी एकादशी का व्रत करना भक्तों के लिए शुभ रहेगा.

Name Astrology: A अक्षर वाले लोगों को मिलती बेहद प्यार करने वाली पत्नी, ऐसी होती है पर्सनालिटी

मोहिनी एकादशी 2023 की पूजा विधि (Mohini Ekadashi 2023 Pooja Vidhi)
-मोहिनी एकादशी के दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें.
-स्नान के बाद आप पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करें.
-भगवान को पीले फूल अर्पित करें और धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें.
-भगवान विष्णु की आरती करें.
-इस दिन गरीबों को भोजन कराने का भी महत्व है.

 

मोहिनी एकादशी के उपाय
-इस दिन गाय के दूध से बनी खीर का भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है.
-इसी के साथ इस खास दिन माता लक्ष्मी को लाल वस्त्र और भगवान विष्णु को पीले वस्त्र अर्पित करें.
-आप शाम के समय तुलसी के सामने शुद्ध देशी घी का दीपक जलाएं और  ॐ श्री तुलस्यै विद्महे। विष्णु प्रियायै धीमहि। तन्नो वृन्दा प्रचोदयात्। मंत्र का जाप  करते हुए 11 परिक्रमा करें.

मोहिनी एकादशी के व्रत नियम (Mohini Ekadashi 2023 Niyam)
- मोहिनी एकादशी के दिन किसी गरीब को भोजन जरूर कराना चाहिए.
-इस दिन जरूरतमंदों को दान देना भी शुभ माना जाता है.
- मोहिनी एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए क्योंकि भगवान विष्णु तुलसी से काफी प्रभावित होते हैं.
-गरीबों और ब्राह्मणों को भोजन, जूते, चप्पल, छाता आदि दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है.
- अगर आप मोहिनी एकादशी का व्रत रखते हैं तो इस दिन पशु-पक्षियों को दाना-पानी देना न भूलें.

(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news