Mann ki Baat: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का जिक्र किया. उन्होंने भोपाल के रातापानी टाइगर रिजर्व और छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व को लेकर खुशी जाहिर की.
Trending Photos
Ratapani Tiger Reserve in Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी की मन की बात रेडियो कार्यक्रम का यह 118वां और इस साल का पहला एपिसोड था. साल 2025 के अपने पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की भी चर्चा की. उन्होंने मध्य प्रदेश के रातापानी टाइगर रिजर्व और छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व की संस्कृति का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एमपी के रातापानी और छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारी संस्कृति और विरासत हमें पशु पक्षियों के साथ प्यार से रहना सिखाती है. यह हम सबके लिए खुशी की बात है कि देश में बीते दो महीनों में दो नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं. इनमें से एक है. छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व और दूसरा- मध्य प्रदेश में रातापानी टाइगर रिजर्व.
सीएम मोहन यादव का बयान
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा, 'हमारा नया टाइगर रिजर्व जो बना है, उसका प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया है. देश और विदेश के सामने चर्चा करने के लिए और हमें गौरवान्वित करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद.' सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि भोपाल वो राजधानी बनी है, जहां पर मनुष्य और टाइगर सह अस्तित्व की भावना से रहते हैं. रातापानी में दिन में मनुष्य और रात में टाइगर घूमते हैं. हाथियों को लेकर असम में जो अच्छा प्रयोग हुआ है, हम उसे मध्य प्रदेश में भी लागू करेंगे.
सीएम साय की भी आई प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि "मन की बात" कार्यक्रम के 118वें संस्करण में, छत्तीसगढ़ के टाइगर रिजर्व के संदर्भ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. प्रधानमंत्री के शब्दों में छिपी संवेदनशीलता ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध प्राकृतिक धरोहर और वन्यजीवों की महत्ता को रेखांकित किया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!