CM शिवराज के रोड शो के दौरान टूटा स्वागत मंच, 5 लोग घायल, अब हुई मुआवजे की घोषणा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1816243

CM शिवराज के रोड शो के दौरान टूटा स्वागत मंच, 5 लोग घायल, अब हुई मुआवजे की घोषणा

Accident During CM Shivraj Road Show: मध्य प्रदेश के नीमच में सीएम शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के दौरान हादसा हो गया. इस हादसे में जनपद पंचायत मनासा के 5 कर्मचारियों के घायल होने की खबर है.

 

CM शिवराज के रोड शो के दौरान टूटा स्वागत मंच, 5 लोग घायल, अब हुई मुआवजे की घोषणा

प्रीतेश शारदा/ Neemuch News: नीमच के मनासा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रोड़ शो के दौरान स्वागत में खड़े कुछ लोग मंच टूट जाने से गंभीर घायल हुए थे, जिन्हें तुरन्त निमच लाया गया और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सभी 5 लोगों के पैरों में फ्रेक्चर है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के बीच मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.  इसी कड़ी में सोमवार को 13 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. 

घायलों को मुआवजा देने का ऐलान
मरीजों से क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध मारू भी मिलने आए थे. विद्यायक मारू ने स्थिति बेहतर का हवाला देते हुए ईश्वर को धन्यवाद दिया.  4 घायलों को नीमच के श्री राम अस्पताल में भर्ती किया तो वहीं एक को अन्य निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. फिलहाल घायलों की स्थिति सामान्य है. घायलों में से कुछ के ऑपरेशन होंगे. मुख्यमंत्री द्वारा सभी घायलों को 25-25 हजार रुपए की तत्काल मदद दी गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी मरीज अब ठीक है. तीन चार दिन में अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी. आपको बता दें कि मनासा में कल हुए कार्यक्रम के दौरान 2 जगह मंच टूटे थे. लोगों की भीड़ इतनी थी कि व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई थी.

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 22 अगस्त को मध्यप्रदेश आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, इस शहर में सभा को करेंगे संबोधित

 

बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान सीएम शिवराज रोड-शो कर रहे थे. सड़क के किनारे सीएम के स्वागत में जगह जगह स्वागत मंच बनाए गए थे. मंच गिरने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोगों को घबराता देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कुछ देर के लिए रोड-शो रोक दिया था. जिस समय हादसा हुआ उस समय मंच पर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
 
ये लोग हुए घायल
दिलीप पिता जगरनाथ कछावा (35) निवासी मनासा, मनासा जनपद में कंप्यूटर ऑपरेटर. धूर्व कुमार पिता आरपी तिवारी (38) निवासी जबलपुर हाल मुकाम मनासा. कन्हैया लाल पिता जगदीश (38) निवासी भदाना. राकेश पिता माड़क लाल (34) सहायक सचिव भमेसर. मुकेश शर्मा, लोडकिया सहायक सचिव.

Trending news