भारत में पहली बार हुई अंडर-19 इंडियन इंडोर नेशनल चैंपियनशिप, मध्यप्रदेश बना विजेता
Advertisement

भारत में पहली बार हुई अंडर-19 इंडियन इंडोर नेशनल चैंपियनशिप, मध्यप्रदेश बना विजेता

भारत में पहली बार अंडर-19 इंडियन इंडोर नेशनल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन भोपाल में किया गया. ये दो दिन की प्रतियोगिता भोपाल में 25 और 26 नवंबर को आयोजित की गई थी. इस फुटबॉल मैच का फाइनल मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच आयोतित किया गया था.

भारत में पहली बार हुई अंडर-19 इंडियन इंडोर नेशनल चैंपियनशिप, मध्यप्रदेश बना विजेता

भोपाल: भारत में पहली बार अंडर-19 इंडियन इंडोर नेशनल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन भोपाल में किया गया. ये दो दिन की प्रतियोगिता भोपाल में 25 और 26 नवंबर को आयोजित की गई थी. इस फुटबॉल मैच का फाइनल मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच आयोतित किया गया था. जिसमें बड़े ही रोमांचक तरीके से मध्यप्रदेश की टीम विजय घोषित हुई. इस मैच का नतीजा टॉस से निकला है.

राजवाड़ा पहुंचे राहुल गांधी, बोले- मैं चाहता हूं देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में बने

कठिन था पूरा मैच
बता दें कि दोनों ही टीमों के लिए जीत आसान नहीं थी क्योंकि पहले 40 मिनट, 20 मिनट के बाद पूरा मैच ड्रा पर ही खत्म हुआ. दोनों टीमें आखिरी तक गोल को तरस गई. जब पेनल्टी शूट आऊट हुआ तो वो भी 5-5 की बराबरी पर रहा.  फिर मैच काफी रोमांचक मोड़ पर जाकर ही खत्म हुआ. 

टॉस से जीता मध्यप्रदेश
वहीं जब पेनल्टी शूटआउट 5-5 पर बराबरी पर खत्म हुआ तो अंतत:  मैच का फैसला टॉस के साथ हुआ और मध्य प्रदेश विजयी हुआ. 

एमपी टीम में 7 खिलाड़ी शामिल थे
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की टीम से अनस कुरैशी, मोहम्मद अयान खान, अनन्य खरे, विकास वर्मा, हैदर, सचिन और मोहम्मद अफ्फान खान शामिल थे.

Trending news