mp news-महाकुंभ में वायरल हुई मध्यप्रदेश की मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है. मोनालिसा के पिता ने लोगों से परेशान होकर अपनी बेटी को वापस घर भेज दिया है.
Trending Photos
viral girl monalisa-उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला जारी है, लाखों लोग रोज वहां पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. जहां एक ओर दुनिया के सबसे बड़े मेले की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है तो वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में माला बेचने वाली एक लड़की ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी. हाल ही में माला बेचने वाली लड़की सोशल मीडिया पर स्टार बन गई थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि सोशल मीडिया पर वायरल मोनालिसा ने महाकुंभ मेला छोड़ दिया है और वह अपने घर वापस लौट आई है.
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपनी जान का खतरा बताया था और सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.
मोनालिसा को मिली थी धमकी
जानकारी के अनुसार, मोनालिसा जैसे ही बाहर निकलती थी तो लोगों की भीड़ उसे घर लेती थी जिस वजह से उसे डर लगने लगा था. वहीं कुछ लोगों ने मोनालिसा की खूबसूरती के चलते उसे महाकुंभ से उठा लेने की भी धमकी दी थी. इसके अलावा मोनालिसा का सोशल मीडिया पर वायरल होना उसके लिए मुसीबत बन गया क्योंकि लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने और जबरदस्ती बातचीत करने की कोशिश करते थे. इन्ही सब कारणों के चलते मोनालिसा को महाकुंभ छोड़ना पड़ा.
पिता ने भेजा घर वापस
वहीं मोनालिसा की बहने अभी भी महाकुंभ मेले में मालाएं बेच रही हैं. मोनालिसा की बहन ने बताया कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ने लगे थे. वह जहां-जहां जाती थी लोग उसका पीछा करने लगते थे. जिस वजह से उनका कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया था. जिसके चलते पिता ने उसे वापस मध्यप्रदेश अपने घर भेज दिया.
MP की रहने वाली है मोनालिसा
बता दें कि मोनालिसा मध्यप्रदेश के महेश्वर की रहने वाली है. वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने आई थी. मेले में आए कुछ यूट्यूबर्स ने उससे बातचीत की थी. इसके वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे. मोनालिसा की तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट में आग की तरह फैल गई. रातोंरात मोनालिसा सोशल मीडिया पर स्टार बन गई. लोग उसकी खूबसूरती और सादगी के दीवाने बन गए थे. फिलहाल लोगों से परेशान होकर मोनालिसा वापस अपने घर लौट आई है.
यह भी पढ़े-डॉक्टर के सिर चढ़ा शराब का नशा, रॉड उठाकर अस्पताल में की तोड़फोड़, मचाया जमकर उत्पात
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!