छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत 50 अफसरों का ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2608489

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत 50 अफसरों का ट्रांसफर

chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव हुआ है.  एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत कुल 50 अफसरों ट्रांसफर किया गया है.

 

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव, एडिशनल एसपी, डीएसपी समेत 50 अफसरों का ट्रांसफर

chhattisgarh news hindi-छत्तीसगढ़ पुलिस के चार एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों और 46 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. जारी आदेश के मुताबिक रायपुर ASP लखन पटले को कोरबा का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि तारकेश्वर पटेल को ASP रायपुर शहर बनाया गया है. इसके अलावा रामगोपाल करियारे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर और असद खान को उप सेनानी वीआईपी सुरक्षा वाहिनी रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं पूर्णिमा लांबा को CSP बनाया गया है. 

नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले पुलिस महकमे में इसे सर्जरी के तौर पर देखा जा रहा है.

पहले भी हुआ ट्रांसफर 

नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले बड़े पैमाने पर तबादलों का दौर जारी है. आज 50 अफसरों के तबादले किए गए हैं. इससे पहले कुल 65 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. इसमें राज्य पुलिस सेवा के दो और राज्य प्रशासनिक सेव के 63 अधिकारी शामिलथे. कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर के भी तबादले हुए थे. 

20 जनवरी तक लागू हो सकती है आचार संहिता

अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 जनवरी तक प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, और अगले एक महीने में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में और पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित हो सकते हैं. हालांकि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. 

यह भी पढ़े-पति के फोन में पत्नी ने देखे 'अय्याशी' के सबूत, महिला ने लिया दर्दनाक फैसला, 9 दिन बाद खुला राज

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news