छतरपुर में कुत्ते का आतंक, बीजेपी नेता समेत 35 को काटा, अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2608550

छतरपुर में कुत्ते का आतंक, बीजेपी नेता समेत 35 को काटा, अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन

mp news-छतरपुर में आवारा कुत्ते ने एक ही दिन में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष समेत करीब 30 लोगों को काट लिया. कुत्ते ने बच्चे, युवा और बुजुर्ग पर हमला कर जख्मी कर दिया.

 

छतरपुर में कुत्ते का आतंक, बीजेपी नेता समेत 35 को काटा, अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के छतरपुर में आवारा कुत्ते का आतंक देखने को मिला, जहां एक कुत्ते ने एक ही दिन में बीजेपी के जिला जिला उपाध्यक्ष समेत करीब 30 लोगों को काट लिया. इन 30 लोगों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं. कुत्ते ने रविवार दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे के बीच इन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया.

30 लोगों पर हमला करने के बाद कुत्ते को पकड़ने नगर निगम की टीम कुत्ते को पकड़ने निकली. लेकिन कुत्ता पकड़ा नहीं जा सका है. 

BJP जिला उपाध्यक्ष को काटा
बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम रविवार शाम को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक खत्म होने के बाद जब रात करीब 8 बजे बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे कार्यालय से जैसे ही बाहर निकले, तभी सफेद रंग के एक कुत्ते ने उन्हें काट लिया. तुरंत बीजेपी जिला अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन
हैरानी की बात है जिला अस्पताल में रैबीज की वैक्सीन नहीं थी. जिसके बाद सभी पीड़ितों को मजबूरी में सभी बाहर से वैक्सीन खरीदी. वैक्सीन खरीदकर सभी पीड़ितों ने जिला अस्पताल में लगवाई. वहीं अस्पताल में वैक्सीन नहीं मिलने पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम ने नाराजगी जताई. 

डॉक्टरों ने बाहर से खरीदने की सलाह दी
छतरपुर के पठापुर इलाके के रहने वाले राघवेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि उन्हें तलैया के पास कुत्ते ने जांघ में काटा था, कुत्ते के काटने के बाद वे तुरंत अस्पताल वैक्सीन लगवाने गए. लेकिन जिला अस्पताल में वैक्सीन नहीं थी. डॉक्टरों ने उन्हें बाहर से वैक्सीन खरीदने की सलाह दी. वहीं सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि सभा की वैक्सीन लगवाई जा रही है. वैक्सीन सेंटर खुलवा कर रैबीज की वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है.

यह भी पढ़े-सिंधिया के नाम पर चंबल में हुआ खेल, चाचा-भतीजा ने कर दिया बड़ा फर्जीवाड़ा, कलेक्टर को दिया लेटर हेड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news