mp news-शिवपुरी में चाचा-भतीजे ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा कर दिया. आरोपियों ने फर्जी लेटर का इस्तेमाल कर कंट्रोल की दुकान पर कब्ज कर लिया.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के शिवपुरी में फर्जी लेटर हेड से कंट्रोल की दुकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. हैरानी की बात तो यह है कि यह लेटर हेड केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का था. आरोपी चाचा-भतीजे ने सिंधिया के नाम से फर्जी लेटर हेड बनाया और वारदात को अंजाम दिया. इस मामले का खुलासा एक शिकायत के बाद हुआ है.
शिकायत के बाद संबंधित अधिकारियों को पता चला की लेटर हेड नकली है.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
शिवपुरी के पिछोर के रहने वाले रोशन लाल वनोपज सहकारी समिति लखारी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने शनिवार को बामौरकलां थाने में कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी जगदीप लोधी के साथ शिकायत दर्ज कराई. जिसमें बताया गया कि करन सिंह लोधी और लोकपाल लोधी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फर्जी लेटर हेड बना लिया और लोकपाल लोधी को शासकीय उचित मूल्य की दुकान दिए जाने का जिक्र किया गया है.
लेटर हेड से ली दुकान
इस फर्जी लेटर के जरिए इन दोनों ने एक उचित मूल्य की दुकान भी अपने नाम भी करवा ली. बाद में खाद्य अधिकारी को यह लेटर संदिग्ध लगा तो इसकी जांच की गई. जांच में पता चला कि यह लेटर हेड फर्जी है. जांच में बताया गया कि यह पत्र दोनों आरोपियों ने ही कूटरचित दस्तावेज से तैयार किया है.
धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज
शिवपुरी की बामौरकलां थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी आपस में चाचा-भतीजे हैं, वह नयागांव बिजरावन के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ऐसे बनाया फर्जी लेटर
जानकारी के अनुसार, करन सिंह लोधी एक शराब की दुकान को बंद कराने के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया से असली पत्र लेकर आया था. लेकिन उसी पत्र पर से करन सिंह ने अपने भतीजे लोकपाल लोधी के साथ मिलकर सिंधिया के नाम से फर्जी लेटर बनवा लिया. फिर इसी फर्जी लेटर से कंट्रोल की दुकान अपने नाम करा ली थी.
यह भी पढ़े-पत्नी रहना चाहती थी अकेले, नहीं आती थी अपने ससुराल, परेशान पति ने उठाया खौफनाक कदम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!