Shajapur News: शाजापुर के प्रसिद्ध कचौरी वाले तोलाराम प्रजापति का गुरुवार को निधन हो गया. 70 वर्षीय तोलाराम भागवत कथा के दौरान आरती की समाप्ति पर जयकारों के बीच स्वर्ग सिधार गए. उनकी कचौरी का स्वाद पीएम मोदी ने भी सराहा था. हाल ही में उन्होंने नई दुकान की शुरुआत की थी.
Trending Photos
Shajapur Tola Ram Prajapati Death: शाजापुर के मशहूर कचौरी विक्रेता तोलाराम प्रजापति का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार को वे स्थानीय नित्यानंद आश्रम में भागवत कथा सुनने गए थे, जहां आरती के बाद जयकारों के बीच उनका निधन हो गया. तोलाराम की कचौरी शाजापुर की पहचान थी, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहा था. उनकी दुकान पहले नई सड़क पर थी, जिसे नगरपालिका ने जर्जर भवन बताकर तोड़ दिया था और हाल ही में उन्होंने धौबी चौराहे पर नई दुकान की शुरुआत की थी. अब उनका बेटा संजय इस व्यवसाय को संभाल रहा है.
अब ट्रेन में भी मिलेगा शुगर-फ्री खाना! डायबिटीज रोगियों को रेलवे ने दी नई सुविधा
कटनी पिटाई मामले पर तू-तू-मैं-मैं... कांग्रेस ने एक साल पुराने वीडियो को भुनाया, तो बीजेपी तिलमिलाई
पीएम मोदी ने तोलाराम कचौरी वाले का जिक्र किया था
बता दें कि शाजापुर में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में तोलाराम कचौरी वाले का जिक्र किया था. शाजापुर के प्रसिद्ध कचौरी वाले तोलाराम प्रजापति का गुरुवार को निधन हो गया. 70 वर्षीय तोलाराम स्थानीय नित्यानंद आश्रम में भागवत कथा सुनने के लिए गए थे, कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की आरती की समाप्ति पर जयकारों के बीच उनका निधन हो गया. उनके दो पुत्र हैं, एक इंदौर में नौकरी कर रहा है तो दूसरा उनके साथ कचौरी का व्यवसाय कर रहा है.
धौबी चौराहे पर नई दुकान की शुरुआत
तोलाराम वर्षों से शाजापुर की नई सड़क पर कचौरी का व्यवसाय कर रहे थे. तोलाराम की कचौरी दूर-दूर तक प्रसिद्ध थी. शाजापुर में आने के बाद हर कोई उनकी कचौरी खाए बिना यहां से नहीं जाता था. उनकी कचौरी के शौकीन अटल जी से लेकर पीएम मोदी तक थे. पीएम मोदी जनसंघ के समय शाजापुर आए थे, तब उन्होंने तोलाराम की कचौरी खाई थी. विधानसभा चुनाव में जब नरेन्द्र मोदी शाजापुर आए, तो मंच से उन्होंने तोलाराम की कचौरी की तारीफ की थी. तोलाराम की दुकान पहले नई सड़क पर थी, जिसे नगरपालिका ने जर्जर भवन बताकर तोड़ दिया था. उसके बाद तोलाराम ने कुछ दिनों तक घर पर अपनी दुकान चलाई. 18 अगस्त को धौबी चौराहे पर तोलाराम ने नई दुकान की शुरुआत की थी. दुकान अब उनका बेटा संजय संभालता है और प्रतिदिन एक-दो घंटे दुकान पर आकर बैठते थे. आज भागवत कथा सुनने गए और वहीं उनका निधन हो गया.
रिपोर्ट: मनोज जैन (शाजापुर)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!