Exit Poll 2024: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बरस रहे रिएक्शन! जानिए MP-छत्तीसगढ़ से सामने आई कैसी प्रतिक्रिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2274131

Exit Poll 2024: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बरस रहे रिएक्शन! जानिए MP-छत्तीसगढ़ से सामने आई कैसी प्रतिक्रिया

Exit Poll 2024: देश में सात चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं. इन आंकड़ों पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत नेताओं के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. जानिए किसने क्या कहा- 

Exit Poll 2024: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बरस रहे रिएक्शन! जानिए MP-छत्तीसगढ़ से सामने आई कैसी प्रतिक्रिया

Exit Poll 2024: 1 जून की शाम की प्रदेश में सात चरणों के चुनाव संपन्न होते ही एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं. इन आंकड़ों ने एक बार सबको चौंका दिया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई एजेंसियों ने तो कांग्रेस को क्लीन स्वीप तक करार दिया है. एग्जिट पोल के आंकड़े सामने के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियां में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. सबके अलग-अलग रिएक्शन सामने रहे हैं. जानिए किसने क्या कहा- 

CM मोहन यादव ने जताया आभार 
एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़े सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा- लोकसभा चुनाव 2024 के आनंददायी और बहुप्रतीक्षित रुझान आना शुरू हो गए हैं. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने जो कहा था, वो करके दिखाया है. रुझानों में भाजपा, मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीटें जीत रही है. मैं अपनी ओर से सभी देश एवं प्रदेश वासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं.

CM विष्णु देव ने कहा- कोई आश्चर्य की बात नहीं है
एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़ों को लेकर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने कहा- प्रारंभ से ही तय था कि देश की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिलेगा. प्रदेश की सभी 11 सीटें भी भाजपा को मिल रही हैं. इसलिए एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाया जा रहा है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

कैलाश विजयवर्गीय ने दी प्रतिकिया
एग्जिट पोल जारी होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने X पर लिखा-  #ExitPoll के पश्चात एक कार्टूनिस्ट ने अपनी भावनाएं कुछ यूं व्यक्त की.

'देश सनातन के रास्ते पर आगे बढ़ेगा'
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा- 'देश भर में जिस तरह के नतीजे देखने को मिल रहे हैं, उससे पता चलता है कि यह देश सनातन के रास्ते पर आगे बढ़ेगा, जो प्राचीन होने के साथ-साथ सबसे आधुनिक भी है. देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं ने 10 साल के विकास पर अपनी मुहर लगाई है. तीसरा कार्यकाल देश के शानदार विकास के लिए होगा, यह भारत को दुनिया की तीसरी ताकत बनाने की दिशा में एक शुरुआत होगी...'

'नतीजे बेहतर होंगे'
छत्तीसगढ़ BJP के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा- 'नतीजा और बेहतर होंगे. NDA गठबंधन को 400 सीटें प्राप्त होगी.

'कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा'
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़ों पर कहा- '15 राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा.'

'इंडि गठबंधन का एंड हो गया'
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा -'एग्जिट पोल के आने से यह साफ हो गया है कि इंडि गठबंधन का एंड हो गया है.'

'NDA 400 सीटें जीतेगी'
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा-'नतीजे में NDA 400 सीटें जीतेगी . छत्तीसगढ़ में भी BJP सभी सीटें जीतेगी.'

'4 जून को परिणाम आएंगे'
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़ों को लेकर कहा- 'एक बात सामान्य है जो सभी मैनस्ट्रीम मीडिया में दिखाई दे रही है, सभी ने तमिलनाडु, केरल और फिर कर्नाटक और तेलंगाना से एग्जिट पोल की शुरूआत की है... 4 जून को परिणाम भी आएंगे, अभी तो सवाल टीआरपी का है.'

Trending news