Indore Bhopal Vande Bharat Time Table: मध्य प्रदेश में चलने वाली दो और वंदे भारत में से एक इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी हो गया है. जानिए ये बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अप और डाउन में कितनी समय पहुंचेगी.
Trending Photos
Indore Bhopal Vande Bharat: उज्जैन/राहुल सिंह राठौड़। धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैनी में हर रोज बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अलग-अलग साधनों से पहुंचते हैं. कोई बस से कोई रेल से तो कोई इंदौर एयरपोर्ट के माध्यम से निजी वाहनों बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन, अब नगरी में आने वाले तीर्थ यात्रियों को बड़ी सौगात मिल रही है. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर-भोपाल व भोपाल-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. जो उज्जैन में भी रुकने वाली है.
उज्जैन सांसद ने दी जानकारी
सांसद अनिल फिरोजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वंदे भारत ट्रेन का एक स्टॉपेज अब उज्जैन रेलवे स्टेशन पर भी होगा. 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. गाड़ी वहां से चलने के बाद सीधी उज्जैन आकर रुकेगी और उज्जैन से रवाना होकर गाड़ी इंदौर में रुकेगी. उन्होंने बताया की वंदे भारत ट्रेन के लिए उन्होंने रेल मंत्री व प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था जिसके बाद यह बड़ी सौगात मिली है.
फोटो स्टोरी: कोरोना ने मां को छीना, अब बेटे ने बनावा ली सिलिकॉन की हूबहू मूर्ती; देखें तस्वीरें
जल्द मिलेगी ये ट्रेने
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री महाकाल लोग का लोकार्पण के बाद शहर में यात्रियों की संख्या बढ़ी है. यात्रियों को आवागमन में और सुविधा मिल सके उसके लिए मैंने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से तीन ट्रेनें और मांगी थी. इसमें एक उज्जैन से भोपाल होते हुए जबलपुर जो कि स्वीकृत हो चुकी है. इसके अलावा एक उज्जैन से दिल्ली और एक उज्जैन से मुंबई के लिए. उम्मीद है कि ये ट्रेन भी जल्द मिल जाएंगी.
क्या होगा टाइम टेबल
पीएम मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद वंदे भारत ट्रेन 27 जून को भोपाल से शाम 07 बज कर 25 मिनट पर चलेगी. इसके बाद 09:30 उज्जैन पहुंचेगी और 09:35 पर उज्जैन से रवाना होकर 10:45 पर इंदौर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ये ट्रेन सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर इंदौर से चलेने के बाद 06 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन आएगी. यहां से 6 बजकर 45 मिनट में रवाना होकर 09 बजकर 15 मिनट में भोपाल पहुंच जाएगी.
Dried Lemons Use: बड़े काम आते हैं सूखे नींबू, भूलकर न फेकें; यहां जानें 5 उपयोग
ट्रेन नंबर 20911 - 20912 इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर के बीच 248 किमी की यात्रा 3.20 घंटे में पूरी करेगी. इसे रविवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा. शुरुआत में यह ट्रेन आठ कोच के साथ चलेगी. ट्रायल रन के बाद इसके समय और स्टॉप में भी कुछ संसोधन किए जा सकत हैं.
Sharabi Aur Saand: शराबी को सांड से हो गया प्यार! सड़क पर करने लगा ऐसा रोमांस; आंख मूंद लोगों ने फेरा सिर