NCC कैडेट्स ने डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा में जीता स्वर्ण पदक, MPCG दल को मिला 5वां स्थान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1393778

NCC कैडेट्स ने डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा में जीता स्वर्ण पदक, MPCG दल को मिला 5वां स्थान

एनसीसी निदेशालय के लड़के और लड़कियों की दोनों टीमों ने विशाखापत्तनम में अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर 2022 में डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा में स्वर्ण पदक जीतकर 18 साल बाद इतिहास दोहराया है.

NCC कैडेट्स ने डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा में जीता स्वर्ण पदक, MPCG दल को मिला 5वां स्थान

राहुल मिश्रा/दिल्ली: एनसीसी निदेशालय के लड़के और लड़कियों की दोनों टीमों ने विशाखापत्तनम में अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर 2022 में डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा में स्वर्ण पदक जीतकर 18 साल बाद इतिहास दोहराया है. एनसीसी निदेशालय (एमपी एंड सीजी) दल को 17 एनसीसी राज्य निदेशालयों के बीच संयुक्त रूप से 5वां स्थान घोषित किया गया. अतिरिक्त महानिदेशक एनसीसी (MP&CG) मेजर जनरल एके महाजन ने विजेता टीम को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.

एनसीसी निदेशालय (एमपी और सीजी) दल में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रायपुर नौसेना इकाइयों से कुल 36 नौसेना विंग वरिष्ठ एनसीसी कैडेट (24 लड़के और 12 लड़कियां) शामिल थे. दल का नेतृत्व कंटींगेंट कमांडर एएनओ, सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल, और सब लेफ्टिनेंट पूजा गुप्ता ने किया.

लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम डीजीएनसीसी द्वारा गोल्डन कॉक्स (एसडी एंड एसडब्ल्यू) टीम को सम्मानित किया गया. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दल को भारतीय नौसेना विषय (लिखित) परीक्षा और नाविक (प्रैक्टिकल) परीक्षा में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहा.

अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर 2022
बता दें कि अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर 02 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2022 तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था. देश भर के 17 निदेशालयों से नौसेना विंग एनसीसी कैडेटों के लिए 10 अंतर निदेशालय आरडी बैनर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. सभी 17 निदेशालयों ने 10 प्रतियोगिताओं में भाग लिया. जिसमें शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता, ड्रिल प्रतियोगिता, शूटिंग / फायरिंग प्रतियोगिता, सेमाफोर प्रतियोगिता, डीके व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा, डीके व्हेलर बोट रिगिंग, सर्विस सब्जेक्ट (लिखित) परीक्षा, सीमैनशिप (प्रैक्टिकल) परीक्षा, लाइन एरिया और टेंट पिचिंग, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रतियोगिता शामिल हैं.

खेल का उद्देश्य राष्ट्र भावना को बढ़ावा देना
इस प्रतियोगिताओं का उद्देश्य नौसेना विंग प्रशिक्षण के मुख्य पहलुओं से अवगत कराना और भारतीय नौसेना केंद्रित प्रतियोगिताओं के माध्यम से एनसीसी कैडेटों (नौसेना विंग) को भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और अनुशासन, नेतृत्व, कामरेडशिप और राष्ट्रीय की भावना को बढ़ावा देना है.

Trending news